Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगमन होने वाला है. साल के पहले दिन एक जनवरी को अधिकांस लोग खासकर घूमने के लिए घर से बाहर जरूर निकलते हैं. पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाना पसंद करते हैं. पटना में पिकनिक स्पॉट की बात करें तो कई पार्क हैं, जो काफी खूबसूरत और पिकनिक मनाने के लिए उत्तम हैं.
पटना नगर निगम में कुल 106 पार्क
शहर में पटना नगर निगम में वन विभाग की ओर से कुल 106 पार्क हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का पसंद पटना का राजधानी वाटिका यानी इको पार्क होता है. इसके अलावा वीर कुंवर सिंह पार्क, एस के पुरी पार्क, कंकड़बाग का अमृत पार्क भी काफी फेमस है. लोग यहां पहुंचते हैं. आप जिस किसी पार्क में जाना चाहते हैं तो जान ले कि कहां क्या व्यवस्था होगी और क्या चार्ज लगेंगे.
सबसे पहले इको पार्क के बारे में जाने जिसे इसका मुख्य नाम राजधानी वाटिका है. इको पार्क के लिए प्रत्येक छह काउंटर रहते हैं, जिसे एक जनवरी 2025 को बढ़ाकर 12 काउंटर किया जाएगा. प्रत्येक दिन बच्चों के लिए 10 और वयस्क के लिए 30 रुपये देने होते हैं, लेकिन एक जनवरी के दिन बच्चों को 25 और वयस्क लिए 50 रुपये देने होंगे. तीन साल से नीचे के बच्चे का फ्री होगा, जबकि तीन साल से 12 साल के बच्चों का छोटे बच्चों में चार्ज लगेगा.
उस दिन पार्क नौका विहार एडवेंचर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. पार्क प्रमंडल पदाधिकारी ( DFO ) सुबोध कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी करके सभी गेटों पर बिहार पुलिस की तैनाती विशेष तौर पर होगी. पार्क के अंदर भी मजिस्ट्रेट और बिहार पुलिस की टीम तैनात रहेंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से गेट सभी गेट के बाहर एक-एक एंबुलेंस और मेडिकल की टीम रहेगी. इसके अलावा इको पार्क में करीब 140 कर्मी प्रति दिन रहते हैं. इसके अलावा 85 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती स्पेशल रूप से उस दिन की गई है.
उस दिन कुल 225 कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो काउंटर से लेकर पर के अंदर तक देखभाल करेंगे. इसमें सफाई कर्मी से लेकर सभी कर्मी मौजूद होंगे. पार्क खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा जबकि टिकट बिक्री 6:30 तक ही होगी. उन्होंने बताया कि पिछले पिछले वर्ष इको पार्क में 33536 दर्शक पहुंचे थे, जो इस बार उम्मीद की जा रही है कि 40000 से ऊपर लोग आ सकते हैं.
इसमें व्यस्क की संख्या 26177 थी, जबकि 7359 बच्चे पहुंचे थे. पिछले साल लगभग 21 लाख की आमदनी हुई थी, जो इस बार उम्मीद की जा रही है कि 25 लख रुपए हो सकते हैं. सुबोध कुमार वर्मा ने बताया कि इको पार्क के अलावा पटना में सभी अन्य पार्क में व्यवस्था की गई है. कुल 106 पार्क है, लेकिन 24 पार्कों पर ही टिकट से एंट्री होती है. जहां-जहां टिकट से एंट्री की गई जाती है उन सभी जगह पर उस दिन टिकट दर दोगुना रहेगा. इको पार्क के अलावा पटना के प्रमुख पार्क में वीर कुंवर सिंह पार्क, शिवाजी पार्क, कंकड़बाग का अमृत पार्क प्रसिद्ध है.
पार्कों में कुछ बनाने पर प्रतिबंध रहेगा
इन जगहों पर भी पार्कों में विशेष कर्मियों की तैनाती की जाएगी और वन विभाग के गश्ती टीम रहेंगे. जिला प्रशासन की ओर से उन पार्कों में भी विशेष पुलिस बल तनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह पार्क में बच्चे का 10 बड़े 25, शिवाजी पार्क में बच्चे 10 बड़े का 20, अमृत पार्क कंकड़बाग में बच्चों का 10 बड़े का 20 रुपये लगेंगे. एसके पुरी पार्क में बच्चों का 10 और बड़ो का 25 रुपये लगेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि पार्क में लोग आए और उसे स्वच्छ रखें. लोग घर से खाना बनाकर ला सकते हैं और पार्क में खा सकते हैं, लेकिन पार्कों में कुछ बनाना प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: नए साल से पहले गृह विभाग में बड़ा फेरबदल, बिहार में 62 IPS अफसरों का ट्रांसफर