कोसी नाव हादसाः 12 घंटे बाद मिला दो किशोरियों में से एक का शव, सुपौल में नाव पलटने से कल डूब गए थे 12 लोग
रविवार की देर शाम नाव पलटने से डूब गए थे 12 लोग. जहां नाव डूबी थी वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जाकर आज एक लाश मिली है. दस लोगों ने तैर कर जान बचा ली थी.
सुपौलः कोसी नदी में रविवार की शाम नाव पलटने से 12 लोग डूब गए थे. दस लोगों ने तैर कर जान बचा ली थी जबकि दो किशोरियों का पता नहीं चला था. करीब 12 घंटे के बाद आज सोमवार को दो किशोरियों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरी किशोरी की तलाश हो रही है. ग्रामीण स्तर से स्थानीय गोताखोर खोजबीन कर रहे हैं. देर रात कुछ पता नहीं चला उसके बाद अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बंद किया गया था.
सोमवार की सुबह दोबारा ग्रामीण स्तर से ही तलाश शुरू की गई. इसके बाद वार्ड नंबर-15 खुखनाहा निवासी भागवत राय की 16 वर्षीय पुत्री माला कुमारी का शव मिला. जहां नाव डूबी थी वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जाकर लाश मिली है. वहीं दूसरी किशोरी घोघररिया पंचायत के वार्ड नंबर-7 निवासी अमरेंद्र यादव की 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की खोजबीन जारी है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के बाद बिहार में लागू होगा कॉमन सिविल कोड? बीजेपी और JDU की राहें अलग! पढ़ें उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा
ना गोताखोर पहुंचे न सरकारी अधिकारी
दरअसल, रविवार की देर शाम घटना मरौना प्रखंड के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघररिया पंचायत के घोघररिया घाट के सामने हुई थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी समेत थाने को रात में ही दी, लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद ना गोताखोर की टीम पहुंची ओर ना ही कोई सरकारी अधिकारी. ग्रामीण स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरियों की तलाश करते रहे.
नदी थाना की टीम मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रात में ही अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया था. घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा भी लिया था. जहां तक एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन की बात है तो उसका प्रोटोकॉल होता है. सूर्यास्त के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाती है. सुबह से एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Murder in Nalanda: 'पापा ने मम्मी की लाठी से पीटकर जान ले ली', 5 साल की बेटी ने पुलिस को बताई वारदात की कहानी