(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kurhani Bypoll: कुढ़नी में 'महाभारत' की तैयारी! साधु यादव ने बताया असली 'B' टीम कौन, कहा- RJD को हमने पैदा किया
Bihar Politics: तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव कुढ़नी में हैं. कुढ़नी विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है. इस बीच साधु यादव ने बड़ा बयान दिया है.
Kurhani Bypoll 2022: कुढ़नी विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव है. इससे पहले पार्टी के नेता क्षेत्र में अपने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में लगे हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) भी कुढ़नी में घूम रहे हैं. इस बीच साधु यादव ने बड़ा बयान दिया है. कुढ़नी विधानसभा सीट को लेकर साधु यादव ने कहा कि यहां से महागठबंधन की निश्चित रूप से हार है. यहां तक कह दिया कि वो आरजेडी को पैदा करने वाले हैं. उन्होंने ही सींचा है.
एक चैनल से बातचीत में साधु यादव ने गोपालगंज में आरजेडी की हार को लेकर तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि अगर मामा ने हरवाया तो आपने तो खुद मामा का वोट काटकर दिखाया है. आप बीजेपी को काटने गए थे कि मामा को काटने गए थे? उसके बाद से आप काबिलियत दिखा रहे हैं. आपने कुढ़नी में क्यों पीठ दिखा दिया? कुढ़नी तो आपकी (RJD) सीट थी. अनिल सहनी आरजेडी से विधायक थे. हार जीत अलग की चीज है. आप लड़ते, लेकिन आप तो डर गए और पीठ दिखाकर भाग गए क्योंकि गोपालगंज का हाल यहां होगा.
यादव बंधुआ मजदूर नहीं: साधु यादव
कुढ़नी से जेडीयू के लड़ने पर साधु यादव ने आरजेडी को आड़े हाथों लिया और कहा कि आपने तो पहले ही आपने मैदान खाली कर दिया. फिर आपने कैसे सोच लिया कि महागठबंधन की जीत होगी. यहां से महागठबंधन बुरी तरीके से हार होगी. साधु यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यादव किसी का बंधुआ मजदूर नहीं है. यादवों में इतनी क्षमता है कि बदले की भावना रखता है.
कुढ़नी में उपचुनाव को लेकर साधु यादव ने कहा- "यहां सहनी कहा रहा है कि शेखर सहनी को वोट देंगे. भूमिहार समाज को तोड़ने के लिए मुकेश सहनी चले थे. मुकेश सहनी को तो सरकार लड़ा रही है. सबको पता है कि किस कारण लड़ावाया जा रहा है. सबका बंगला खाली हो रहा है और उनका बंगला खाली नहीं हो रहा है. ये लोग असली वोटकटवा के रूप में खड़ा है."
'असली बी टीम आरजेडी है'
साधु यादव ने कहा कि आरजेडी ही बीजेपी को जिताने के लिए काम कर रही है. एआईएमआईएम बी टीम नहीं है बल्कि बी टीम आरजेडी है. एआईएमआईएम अपने हक के लिए लड़ रही है. सबको अधिकार है. आरजेडी को पैदा करने वाले हम ही हैं. हमने ही सींचा है. एक सवाल पर जवाब दिया कि ए टू जेड के चक्कर में एमवाई बिखर गया है. महागठबंधन तो धोखा है. बिहार को बीमारू प्रदेश बना दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले JDU कार्यकर्ताओं ने कर दिया हंगामा, धांधली का लगाया आरोप