Kurhani By Election: 'BJP और महागठबंधन को जनता ने परख लिया', कुढ़नी में मुकेश सहनी की अपील- हमको एक मौका दें
Kurhani By Election 2022: शनिवार को कुढ़नी में मुकेश सहनी ने जनता से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और महागठबंधन केवल जाति की राजनीति करती है. वीआईपी के साथ सभी जाति और धर्म के लोग हैं.
![Kurhani By Election: 'BJP और महागठबंधन को जनता ने परख लिया', कुढ़नी में मुकेश सहनी की अपील- हमको एक मौका दें Kurhani By Election 2022: Mukesh Sahni Appeal To Kurhani Public To Give VIP Party One Chance To Win After Knowing About BJP and Mahagathbandhan Work Kurhani By Election: 'BJP और महागठबंधन को जनता ने परख लिया', कुढ़नी में मुकेश सहनी की अपील- हमको एक मौका दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/89195715e371e34db7745b24f306c1441670077837887576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani By Polls 2022) को लेकर सभी पार्टियां मैदान में हैं. बीजेपी, महागठबंधन और अन्य पार्टियां भी चुनाव प्रचार में जुटी है. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने भी कुढ़नी की जनता से एक खास अपील की है. शनिवार को सहनी ने कहा कि बीजेपी, महागठबंधन को जनता ने देख लिया. अब एक मौका सन ऑफ मल्लाह को भी देकर देखें. वो लोग जाति के नाम पर सियासत करते हैं. यही कारण है कि बिहार पीछे रहा है. मुकेश सहनी ने कहा कि इस उपचुनाव की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां लोग अन्य चुनाव की तरह जात की नहीं जमात की बात कर रहे. यही कारण है कि यहां भूमिहार समाज के लोग भी मल्लाह के साथ खड़े हैं.
एक मौका वीआईपी को देने की बात
मुकेश सहनी ने लोगों से आग्रह किया कि आपने कई चुनावों में बीजेपी, महागठबंधन को परख लिया है. अब इस उपचुनाव में वीआईपी को मौका दीजिए. सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि जाति के नाम पर सियासत होने के कारण ही बिहार अब तक पिछड़ा रहा. अब जरूरत है कि सत्ता नहीं बिहार के विकास की सियासत हो. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार में सक्रिय सभी राजनीतिक दल कभी न कभी सत्ता में रहे. फिर भी बिहार पीछे है. उन्होंने कहा कि पिछड़े लोगों की बात करने के कारण वीआईपी के विधायकों को तोड़ कर पार्टी को कमजोर करने तक की कोशिश की गई,लेकिन आप सभी का साथ मिलने के कारण वीआईपी पहले से दोगुनी ताकत से चुनावी मैदान में है.
सभी जाति और धर्म के लोग वीआईपी के साथ
सहनी ने कुढ़नी से जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी जाति और धर्म के लोग वीआईपी के साथ खड़े हैं. उन्होंने लोगों से वीआईपी के नीलाभ कुमार को जितवाने की अपील की. इधर,राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी के समर्थन में आज वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और जन जन पार्टी के प्रमुख आशुतोष के संयुक्त रोड शो में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि वीआईपी की इस उप चुनाव में जीत तय है. जनता बीजेपी और महागठबंधन के ठगने से आजिज हो चुकी है. इस कारण जनता इस चुनाव में अपना जनप्रतिनिधि बदलेगी.
यह भी पढ़ें- Watch: ‘घूस लेकर जनता दरबार, पुलिस और सीओ मिलकर घर तुड़वा रहे’, जमकर भड़के पटना हाईकोर्ट के जज, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)