पटना: कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani Vidhan Sabha Seat) पर प्रचार के लिए हर पार्टी लगी है. हालांकि मुख्य लड़ाई बीजेपी और महागठबंधन में है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav शुक्रवार को प्रचार करेंगे. इस मौके पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) भी मौजूद रहेंगे. बुधवार को तेजस्वी यादव ने 'हेल्थ कार्ड' खेला था तो आज सीएम के संबोधन पर भी सबकी नजरें हैं कि आखिर उनका मास्टरप्लान क्या होने वाला है.


जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि इस पूरे कार्यक्रम को बुनियादी विद्यालय (केरमाडीह) खेल मैदान में किया जाना है. दोपहर दो बजे से कार्यक्रम का समय है. तीनों नेताओं की संयुक्त सभा होगी. इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग है. कई नेता तो लगातार क्षेत्र में प्रचार के काम में लगे हैं. इस बीच हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है. इसी क्रम में आज सीएम नीतीश कुमार का भी कार्यक्रम रखा गया है.


क्या है तेजस्वी का 'हेल्थ कार्ड'?


बीते बुधवार को जेडीयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के पक्ष में प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि कुढ़नी जीत जाएंगे तो पिता लालू यादव भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे. कहा था कि वह तीन दिसंबर को सिंगापुर जा रहे हूं. पांच दिसंबर को पिता का ऑपरेशन है. हम चाहते हैं कि पिता जब ऑपरेशन के बाद होश में आएं और कुढ़नी का पूछें तो हम बता सकें कि कुढ़नी की जनता हमें ही प्यार देगी. यहां से हम निश्चिंत होकर जाएंगे क्योंकि हमें जनता पर भरोसा है.


ललन सिंह भी लगातार कर रहे प्रचार


कुढ़नी विधानसभा सीट पर पहले से ही जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता प्रचार प्रसार में लगे हैं. मंत्री अशोक चौधरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी ओर से पूरी जोर लगा दी है. बुधवार को ही तेजस्वी यादव के साथ ललन सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए वोट अपील की है. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि किसी पर भरोसा मत कीजिएगा, सब बिका हुआ है. वो किसी की ओर इशारा कर रहे थे हालांकि नाम उन्होंने मीडिया का लिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: बिहार में निकाय चुनाव की नई तारीख का एलान, 18 और 28 दिसंबर को होगी वोटिंग