मुजफ्फरपुर: कुढ़नी में उप चुनाव सोमवार को समाप्त हो गया. वोट देने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ लगी रही. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार केदार गुप्ता (Kedar Guptda) और महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) बूथ पर ही आपस मे भिड़ गए. दोनों के बीच इस दौरान जुबानी जंग हुई. बीजेपी प्रत्याशी ने बूथ लूटने का आरोप लगाया तो वहीं, जेडीयू के उम्मीदवार ने उन्हें देख लेने की धमकी तक दे दी.
जेडीयू और बीजेपी प्रत्याशी में हुई कहासुनी
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में उप चुनाव में बीजेपी के तरफ से केदार गुप्ता प्रत्याशी हैं, तो वहीं, महागठबंधन से जदयू के तरफ से मनोज कुशवाहा प्रत्याशी हैं. सोमवार की देर शाम वोटिंग खत्म होने के करीब एक बूथ पर दोनों प्रत्याशी आपस मे भिड़ गए और एक दूसरे के साथ काफी अभद्र व्यवहार करने लगे. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने बूथ लूटने का आरोप लगाया तो वहीं जेडीयू के उम्मीदवार ने औकात में रहने की धमकी दी. वहां उपस्थित लोगों ने किसी प्रकार दोनों को अलग किया.
कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं
बता दें कि कुढ़नी विधानसभा पर हुए उपचुनाव का फैसला आठ दिसंबर को हो जाएगा कि कौन यहां का किंग कौन होगा. इस चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता, महागठबंधन से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा, वीआईपी से नीलाभ कुमार, एआईएमआईएम से मो. गुलाम मुर्तजा, उपेंद्र साह, कालिकांत झा, संजय ठाकुर, सुखदेव प्रसाद, आलोक कुमार, दिनेश राय, विनोद कुमार, शेखर साहनी और संजय कुमार हैं. वहीं, कुढ़नी में सोमवार शाम छह बजे शांति पूर्ण मतदान समाप्त हो गया, यहां कुल 57.9% वोटिंग हुई है.
इधर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि कुढ़नी विधानसभा में हुए उपचुनाव में जेडीयू प्रशासन के साथ मिलकर बाहर के लोगों से बोगस वोटिंग करवा रहा है. जायसवाल ने बताया कि पार्टी ने इसके लिए चुनाव आयोग को एक शिकायत पत्र भी लिखा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: औरंगाबाद में मां ने की अपने बेटे की हत्या, मारने के बाद घर में ही दफनाया, कब्र से निकाला गया शव