पटना: कुढ़नी विधानसभा सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव के बाद अब बीजेपी ने बूथ कैप्चरिंग और प्रशासन द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) ने कहा कि कुढ़नी की जनता ने बीजेपी का पूरे दिल से साथ दिया, वहीं बिहार सरकार (Bihar Government) प्रशासन के साथ मिलकर व खासकर जेडीयू (JDU) के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा ने बूथ संख्या 120,21, 22,23 को अंतिम दो घंटे में पूरे तौर पर कब्जे में लेकर बूथ कैप्चरिंग की है. जिला प्रशासन ने बार-बार बोलने पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- "मेरा चुनाव आयोग से अनुरोध है कि इन सभी बूथों को कैंसिल करके पुनः मतदान कराया जाए, जिससे जनता अपने हिसाब से वोट कर सके. नीतीश जी चुनाव हार चुके हैं और इसलिए उन्होंने 2005 से पहले बिहार में जो होता था उसी तरह का सहारा लिया."
घर में बैठा रहा मुजफ्फरपुर प्रशासन: संजय जायसवाल
आगे संजय जायसवाल ने कहा कि इसी प्रकार बूथ संख्या 67, 68, 110, 111, 112, 113, 114 और 231 और 232 इन सभी बूथों पर जेडीयू के अपराधियों ने बूथ पर खुलेआम कैप्चरिंग की. तीन घंटे तक बोगस वोटिंग हुई. मुजफ्फरपुर प्रशासन अपने घर में बैठने का काम किया है.
आयोग को लिखा शिकायत पत्र
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि कुढ़नी विधानसभा में सोमवार को हुए उपचुनाव में जेडीयू ने प्रशासन के साथ मिलकर बाहर के लोगों से बोगस वोटिंग करवाया है. जायसवाल ने बताया कि पार्टी ने इसके लिए चुनाव आयोग को एक शिकायत पत्र भी लिखा है.
यह भी पढ़ें- Kurhani By Election: 'तु तरीका से बोलो... औकात में बात करो', BJP और JDU प्रत्याशी बूथ पर भिड़े, VIDEO