Bihar Kurhani By Election: भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इसमें बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर भी अब उपचुनाव होगा.
दरअसल, चुनाव आयोग ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर उपचुनाव के लिए डेट का एलान किया है. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लोकसभा सीट खाली हुई थी. वहीं बिहार की बात करें तो आरजेडी विधायक अनिल सहनी को एक मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई है. इसके बाद कुढ़नी सीट फिलहाल खाली है.
तारीखों की जानकारी देखें
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है वहां 17 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक प्रत्याशी, नामांकन वापस ले सकते हैं. इन सीटों पर 5 दिसंबर यानी सोमवार को मतदान होगा. वहीं गुरुवार यानी 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
जानें क्यों खाली हुई है कुढ़नी सीट
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा था. इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. यह बात सामने आई थी कि बिना यात्रा किए तीन लाख 25 हजार की निकासी की गई है. सीबीआई ने जांच के बाद सारे आरोपों को सत्य पाया था. इसके बाद उनकी सदस्यता रद्द की गई.
अनिल सहनी के बारे में जानें?
अनिल सहनी उत्तर बिहार के कद्दावर निषाद समाज के नेता महेंद्र सहनी के बेटे हैं. वो खुद भी राज्यसभा सांसद थे. उनकी मृत्यु के बाद इन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था. वर्तमान में अनिल सहनी ने आरजेडी का दामन थामा था. कुढ़नी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी से इस सीट को छीन लिया था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में फरार IPS आदित्य कुमार को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई SIT, दूसरे राज्यों में भी पड़ेगा छापा