पटना: मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट का नतीजा गुरुवार को आ गया. लगातार उलटफेर के बाद आखिरकार कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. महागठबंधन से जेडीयू (JDU) के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) की हार के बाद नीतीश कुमार की पार्टी का रिएक्शन भी आ गया है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने इस हार के बाद बहुत कुछ बोला है. वहीं सीख की बात भी कही है.


गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा- "क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्तव्य पथ पर जो मिला, यह भी सही वो भी सही।। कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. पहली सीख- "जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा."






उपेंद्र कुशवाहा के ट्वटी पर निखिल आनंद ने दिया जवाब


उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा- "साबित हो गया है कि उपेंद्र कुशवाहा किसी भी मायने में नीतीश कुमार और ललन सिंह से बड़े समाजवादी नेता हैं. उपेंद्र जी ने कुढ़नी हार के बाद नीतीश कुमार जी को ट्वीट कर आईना दिखाया है, वह हिम्मत की बात है और काबिले तारीफ भी है. नीतीश जी! जनता को हंकाईये मत बल्कि जनता के हिसाब से चलिए."






आगे निखिल आनंद ने कहा- "उपेंद्र कुशवाहा जी! रालोसपा वाले दिन याद कीजिए। केंद्रीय मंत्री के दिन याद कीजिए।। नीतीश जी का प्रकाश खत्म हो रहा है। जदयू अब आरजेडी में विलीन होने जा रही है। कई लोग भाजपा के संपर्क में हैं। अब आप तय कर लीजिए खुद के वजूद को जिंदा रखना है या फिर तेजस्वी यादव की पालकी ढोना है।"


यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Kidney Transplant: पिता को किडनी देने के बाद रोहिणी आचार्य का पहला ट्विटर पोस्ट, कही बड़ी बात