Kurhani Bihar By-Election Results: कुढ़नी में कैसे पलटी बाजी? महागठबंधन की हार, भारी बहुमत से BJP की जीत
Kurhani Bypoll Results 2022: पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 320 मतदान केंद्र बनाए गए थे. बीजेपी और महागठबंधन में कांटों की टक्कर हुई. यहां देखिए फुल अपडेट.
कांटे की टक्कर में कुढ़नी में आखिरकार बीजेपी जीत ही गई. जीत का अंतर 3632 वोट से रहा. नीचे देखें कुल वोटों की संख्या.
BJP- 76648 वोट
JDU- 73016 वोट
अब सिर्फ एक राउंड की गिनती बची है. 22 राउंड पूरा हो चुका है. 23 राउंड के बाद फाइनल हो जाएगा कि कौन कुढ़नी पर राज करेगा. 22वें राउंड में केदार प्रसाद गुप्ता को 74009 मत मिला है जबकि मनोज कुमार सिंह को 71143 मत मिला है. नतीजों में अंतर बढ़ता जा रहा है.
भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता 20वें राउंड में फिर आगे हो गए हैं. 66772 मत मिला है. जबरदस्त कांटे की टक्कर हो रही है. जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को 65621 मत मिला है. यानी 1151 मतों से बीजेपी अब आगे हो गई है.
बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता 56 वोट से आगे हो गए हैं. हालांकि ये बड़ा अंतर नहीं है. केदार को 63489 मत मिला है अब तक जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 63433 मत मिला है. वीआईपी को 8560, एआईएमआईएम को 2887 और नोटा को 3202 वोट पड़ा है.
BJP- 59087
JDU- 61567
VIP- 7535
AIMIM- 2843
NOTA- 3202
जेडीयू अब बीजेपी से 2477 मतों से आगे है.
17वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है और बीजेपी अब पिछड़ती जा रही है. बीजेपी को 56352 तो जेडीयू को 58536 वोट मिले हैं. जेडीयू 2184 मत से आगे है. वीआईपी को 6919, एआईएमआईएम को 2618 और नोटा को 3202 मत मिला है.
16वें राउंड में मिले कुल मत
BJP- 53532
JDU- 54675
VIP- 6704
AIMIM- 2365
NOTA- 3061
जेडीयू 1143 मत से आगे है.
BJP- 50611
JDU- 52302
VIP- 5529
AIMIM- 2295
NOTA- 2908
कुढ़नी उपचुनाव की तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. 14 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अब भारतीय जनता पार्टी पिछड़ने लगी है. 14वें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता को 47810 मत मिले हैं और जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को 49435 वोट मिला है.
BJP- 44809
JDU- 46219
VIP- 4434
AIMIM- 2182
NOTA- 2594
जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1410 मतों से आगे हैं.
12वें राउंड का नतीजा भी जारी कर दिया गया है. केदार प्रसाद गुप्ता 41860 मत पर हैं जबकि मनोज कुमार सिंह आगे बढ़ गए हैं और उन्हें 43412 मत मिला है. इधर, जेडीयू का बयान आया है कि अब आगे बढ़ गए हैं तो बढ़ते ही जाएंगे.
दसवें राउंड का भी नतीजा आ गया है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 35569 मत मिला है. वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 36998 वोट मिला है. 1429 वोट के अंतर से जेडीयू बढ़त में है. वीआईपी को 3057 और एआईएमआईएम को 1698 वोट मिला है. नोटा को 2040.
नौवें राउंड में जेडीयू ने बीजेपी को पीछे कर दिया है. केदार प्रसाद गुप्ता को जहां 32198 मत मिले हैं वहीं मनोज कुशवाहा ने 34000 मत प्राप्त किए हैं. यानी 1802 वोटों के अंतर से जेडीयू अब आगे हो गई है.
आठवां राउंड का नंबर भी आ गया है. इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता 30 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं. केदार प्रसाद गुप्ता को आठवें राउंड में 30324 मत मिले हैं. वहीं जेडीयू के प्रत्याशी को 27771 मत मिला है. आठवें राउंड में वीआईपी को 1894, एआईएमआईएम को 1579 और नोटा को 1577 मत मिला है. बीजेपी 2553 मत से आगे है.
भारतीय जनता पार्टी ऐसा लग रहा है कि महागठबंधन को झटका देने वाली है. सात राउंड की गिनती में कुल छह राउंड में बीजेपी आगे रही है. सातवें राउंड में बीजेपी को 26948 तो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 23312 वोट मिले हैं. बीजेपी 3636 मत से आगे है.
छठे राउंड में अब फिर से बीजेपी आगे निकल गई है. बीजेपी के केदार गुप्ता को 22587 वोट मिला है. जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 20521 मत मिला है. बीजेपी 2066 मत से अब आगे हो गया है. दोनों पार्टी के प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर जारी है.
पांचवा राउंड भी पूरा हो गया है. यहां बीजेपी पिछड़ गई है. बीजेपी के केदार गुप्ता को 18211 मत मिले हैं जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 18893 वोट मिले हैं. यानी महागठबंधन 682 मतों से आगे हो गया है. वीआईपी के नीलाभ कुमार को 708 और एआईएमआईएम को 794 वोट मिला है.
चौथे राउंड में बीजेपी और जेडीयू के प्रत्याशी के बीच वोट का अंतर कम होता दिख रहा है. बीजेपी के केदार गुप्ता को चौथे राउंड में 15493, जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 14552, वीआईपी के नीलाभ कुमार को 708, एआईएमआईएम के मो. गुलाम मुर्तज़ा को 736 वोट मिला है. बीजेपी 941 मत से आगे है.
तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी तीसरे राउंड में भी आगे चल रही है. बीजेपी को 11843, जेडीयू को 10628, वीआई को 578 और एआईएमआईएम को 546 वोट मिले है. बीजेपी 1215 मत से आगे है. महागठबंधन पीछे है.
दूसरे राउंड के भी नतीजे आ गए हैं. लगातार दूसरे राउंड में बीजेपी बढ़त में है. बीजेपी को 7936 और जेडीयू को 6369 वोट मिले हैं. वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को 416 तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 321 वोट मिले हैं. बीजेपी 1567 वोट से बढ़त बनाई हुई दिख रही है.
शुरुआत के पहले रुझान के आंकड़ों को देखें तो बीजेपी ने महागठबंधन को झटका दे दिया है. बीजेपी और जेडीयू के प्रत्याशियों के बीच पहले रुझान में 1999 मतों का अंतर है. हालांकि अभी ये शुरुआती रुझान है. कुल 23 राउंड में गिनती होनी है.
कुढ़नी विधानसभा सीट से पहला रुझान आ गया है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं. 4194 मत मिला है. वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 2195 वोट मिला है. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना को लेकर एसडीओ ईस्ट ने बताया कि पूरी तैयारी की गई है. मतगणना जारी है.
2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत हुई थी. उस समय जेडीयू और आरजेडी-कांग्रेस का महागठबंधन था. उस समय केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को हरा दिया था.
मतों की गिनती शुरू हो गई है. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. आठ बजे से ही मतों की गिनती होनी थी. हर टेबल पर तीन-तीन कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा रिजर्व मतगणना कर्मी भी हैं. थोड़ी देर में अब रुझान भी आएंगे.
महागठबंधन से जेडीयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा गुरुवार को रिजल्ट से पहले मंदिर पहुंचे. मुक्तिनाथ मंदिर में जाकर मनोज कुशवाहा ने पूजा-अर्चना की.
सुबह आठ बजे से कुल 14 टेबल पर ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती की जानी है. 10 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है. अंतिम राउंड तक धैर्य रखना होगा क्योंकि कांटे की टक्कर होने वाली है. बीजेपी और जेडीयू दोनों प्रत्याशी मजबूत माने जा रहे हैं. कुल 23 राउंड में गिनती पूरी होगी.
कुढ़नी विधानसभा सीट पर फैसला आने के पहले ही जश्न की तैयारी भी शुरू हो गई है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने घी के लड्डू बनवाए हैं. एक टन लड्डू बना है. मुकेश सहनी का कहना है कि परिणाम जो भी हो, हम क्षेत्र में जाएंगे और जश्न मनाएंगे. हमने लड़ाई जीतने के लिए ही लड़ी है. यह आपके ऊपर है कि आप जीत और हार को किस तरीके से लेते हैं.
बैकग्राउंड
Bihar By Election Results Today 8 December 2022: मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हुई वोटिंग की आज गिनती है. सुबह आठ बजे से गिनती शुरू होगी. दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी क्योंकि एक ही सीट पर वोटिंग हुई है. वोटिंग के लिए कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल महिला मतदाता- 146507 और पुरुष मतदाता- 164474 थे. अन्य- मतदाता 06 थे. सेवा मतदाता – 741 थे. इसके साथ ही कुल मतदाताओं की संख्या इस बार 311728 रही है. बताया जा रहा है कि कुल 23 राउंड में मतगणना होगी.
काउंटिंग से पहले मतगणना केंद्र पर तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. बीजेपी के केदार गुप्ता और महागठबंधन से जेडीयू के मनोज कुशवाहा पर सबकी नजरें टिकी हैं. इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. देखने वाली बात होगी कि इन दोनों पार्टी के प्रत्याशियों के हाथ क्या लगने वाला है.
उपचुनाव में 57.9 फीसद हुई थी वोटिंग
पांच दिसंबर को हुए मतदान में 57.9 फीसद वोटिंग हुई थी. राजनीतिक जानकारों के अनुसार कांटे की टक्कर होगी इसलिए शुरुआती रुझानों से कुछ नहीं कहा जा सकता है. अंतिम राउंड तक लोगों को धैर्य रखना होगा. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि एक बजे के आसपास तस्वीर साफ हो जाएगा. 10 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना जताई जा रही है.
मैदान में हैं ये 13 प्रत्याशी
कुढ़नी उपचुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता, महागठबंधन से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा, वीआईपी से नीलाभ कुमार, एआईएमआईएम से मो. गुलाम मुर्तजा, उपेंद्र साह, कालिकांत झा, संजय ठाकुर, सुखदेव प्रसाद, आलोक कुमार, दिनेश राय, विनोद कुमार, शेखर साहनी और संजय कुमार हैं.
कहां होगी वोटों की गिनती?
मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतों की गिनती होगी. कुल 23 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. मतगणना के दौरान वाहनों की आवाजाही पर भी आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है. आरडीएस कॉलेज से लेकर मतगणना हॉल तक दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -