पटना: कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Election Results 2022) में बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के प्रत्याशी में जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के प्रत्याशी को करारी हार मिली. इस चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Mukesh Sahni) के प्रत्याशी पर भी नजर थी. लगातार सवाल उठ रहे थे कि सहनी किसके लिए गेम सेट कर रहे हैं. गुरुवार को चुनाव परिणाम आने के बाद मुकेश सहनी ने सब कुछ बता दिया है.


मुकेश सहनी ने विजयी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) को बधाई देते हुए कुढ़नी के सभी मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वीआईपी को मिले वोट से तय हो गया कि निषादों का वोट निषाद के बेटा के ही पास है. सहनी ने कहा कि वीआईपी ने किसी पार्टी को हराने के लिए नहीं बल्कि खुद की जीत के लिए चुनाव लड़ा था. तब तक लडेगी जब तक जीत दर्ज नहीं होगी. वीआईपी को सभी समाज, सभी धर्म और सभी जातियों का वोट मिला है.


हार के बाद भी जीत की बात


गुरुवार को पटना में एक मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वीआईपी संघर्ष करने वाली पार्टी है और आगे भी संघर्ष करेगी. कुढ़नी में एक तरफ सत्ताधारी गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ केंद्र वाली सरकार की पार्टी बीजेपी थी. इन दोनों के बीच वीआईपी को 10 हजार वोट मिलना बड़ी बात है. हार के बाद भी वीआईपी की जीत हुई है.


उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव में वोट काटने के लिए निषाद समाज में आने वाले तीन लोगों को बतौर उम्मीदवार उतार दिया था, उन तीनों को भी निषाद समाज का वोट मिला है. कहा कि यह तय है कि निषाद का वोट निषाद के बेटों को ही मिला है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कोई पार्टी यह नहीं कह सकती कि उन्हें निषाद जाति का वोट मिला.


लालू, नीतीश और रामविलास से तुलना


सहनी ने कहा कि काशीराम कहा करते थे कि पहली बार चुनाव समझने के लिए, दूसरी बार हराने के लिए और तीसरी बार जीत दर्ज के लिए लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि मेरी अपील पर निषाद समाज का वोट सवर्ण समाज से उतारे गए प्रत्याशी को मिला. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 1990 के बाद लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बाद मेरे अपील पर किसी समाज का वोट ट्रांसफर हुआ.


यह भी पढ़ें- Kurhani By-Election Results: कुढ़नी की सियासी पिच पर नीतीश कुमार के 'खिलाड़ी' बोल्ड | जानें 10 बड़े कारण