Kurhani By-election 2022: कुढ़नी में शांतिपूर्ण समाप्त हुआ मतदान, सभी 320 बूथों पर शाम छह बजे तक 57.9% हुई वोटिंग

Kurhani By-election Voting 2022 Live: सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान का समय है. चुनाव में पोल्ड ईवीएम के भंडारण के लिए रामदयालु सिंह महाविद्यालय में वज्रगृह का निर्माण कराया गया है.

ABP Live Last Updated: 05 Dec 2022 06:28 PM
शाम छह बजे मतदान समाप्त

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया. इसको लेकर एसएसपी जयन्त कांत ने बताया कि कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है.

शाम पांच बजे तक 53 % हुआ मतदान

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में शाम पांच बजे तक 53 % मतदान हुआ है. शाम छह बजे मतदान समाप्त हो जाएगा.

कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं- SSP

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर एसएसपी जयन्त कांत ने बताया कि कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. वहीं, शाम के छह बजे तक मतदान का समय है. 

तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत देखें

मुजफ्फरपुर कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में तीन बजे तक 48 % मतदान हुआ है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान जारी है.

एक बजे तक वोटिंग प्रतिशत देखें

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में एक बजे तक 37% मतदान हुआ है. 9 बजे तक 11 और 11 बजे तक 24 फीसद वोटिंग हुई थी.

कोई गिरफ्तारी नहीं: डीएसपी

चाक चौबंद व्यवस्था के बीच डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया है कि शांतिपूर्ण मतदान जारी है. अब तक किसी व्यक्ति की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

320 बूथों पर मतदान जारी है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शाम के छह बजे तक मतदान होना है. युवाओं में भी वोट को लेकर उत्साह है.

11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

कुढ़नी में मतदान का प्रतिशत अच्छा माना जा रहा है. 9 बजे तक जहां 11 प्रतिशत वोटिंग हुई थी वहीं 11 बजे तक 24 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

मतदान के लिए लाइन में खड़े वोटर्स

पुलिस ने दुकानों को कराया बंद

मतदान केंद्र के बाहर कई जगहों पर दुकानें खुली थीं. पुलिस ने पहुंचकर सभी दुकानों को बंद करवाया है. वहीं चेतावनी देकर लोगों को भी खदेड़ा.

कुढ़नी में शांतिपूर्ण मतदान जारी

कुढ़नी विधानसभा सीट के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है. कहीं से अभी तक किसी भी प्रकार के हंगामे या ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है.

मतदान के लिए लोगों में दिख रहा जोश

कुढ़नी में हो रहे उपचुनाव में वोट देने के लिए निर्मला देवी पहुंचीं. पैर टूट गया है लेकिन हौसला मजबूत है. टूटे हुए पैर पर प्लास्टर चढ़वा कर पहुंचीं और वोट दिया. निर्मला देवी ने कहा कि दर्द तो है पर वोट देना भी जरूरी था.





9 बजे वोटिंग प्रतिशत देखें

कुढ़नी में ठंड के बीच लोगों में वोट को लेकर उत्साह दिख रहा है. 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो 11% मतदान हुआ है.

मनोज कुशवाहा ने दिया वोट

कुढ़नी विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने अपना वोट दे दिया है. चटुआ हाई स्कूल पहुंचकर उन्होंने मतदान किया है. मतदान केंद्रों पर अच्छी संख्या में अन्य लोग भी वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं.

JDU और BJP में होनी है टक्कर

कुढ़नी सीट से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य लड़ाई जेडीयू के मनोज सिंह कुशवाहा और बीजेपी के केदार गुप्ता के बीच है. 2020 के विधानसभा चुनाव में केदार गुप्ता को आरजेडी के अनिल कुमार सहनी से हार का सामना करना पड़ा था.

PM नरेंद्र मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील

मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे मतदाता

कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सुबह समय से ही लगभग केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे. लदौड़ा में बूथ संख्या 23 से 28 तक बना है.

64 बूथ नक्सल प्रभावित

40 परसेंट अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गई है. कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. 64 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.

बैकग्राउंड

Kurhani Vidhan Sabha Seat By Election 2022: मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग है. सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान का समय है. वोटिंग के लिए कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल महिला मतदाता- 146507 और पुरुष मतदाता- 164474 हैं. अन्य- मतदाता 06 हैं. सेवा मतदाता – 741. इसके साथ ही कुल मतदाताओं की संख्या- 311728 है. चुनाव में पोल्ड ईवीएम के भंडारण के लिए रामदयालु सिंह महाविद्यालय में वज्रगृह का निर्माण कराया गया है. मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य कागजात रामदयालु सिंह महाविद्यालय के वज्रगृह में जमा किया जाएगा.


स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा सुचारू पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर स्थित नए सभा कक्ष के ऊपर हॉल में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष के नंबर 0621-2246002 , 0621-2212497 पर संपर्क कर सकते हैं.


नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई


उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी है. जिला प्रशासन ने बताया है कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर वोट दिलाने के लिए ले जाने एवं लाने के लिए उपरोक्त अनुमान्य किसी भी वाहन का उपयोग नहीं किया जाएगा. इन प्रावधानों के उल्लंघन की स्थिति में वाहन को जब्त कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. 


आज निम्नलिखित वाहनों का परिचालन बिना परमिट के अनुमान्य है



  • अगर निजी वाहन मालिक द्वारा अपने निजी कार्य के लिए व्यवहार किया जा रहा हो और निर्वाचन से कोई संबंधित न हो.

  • निजी वाहन के मालिक स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों को मताधिकार के प्रयोग हेतु ले जाने के लिए मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर तक जा सकते हैं.

  • आवश्यक सेवाएं यानी अस्पताल वैन, एंबुलेंस, दूध (डेयरी) की गाड़ी, पानी का टैंकर, विद्युत आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन, कर्तव्य पर पुलिस वाहन और निर्वाचन कर्तव्य पर लगे सरकारी सेवक की गाड़ी.

  • सार्वजनिक यातायात के लिए निर्धारित मार्ग, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, बस स्टैंड एवं अस्पताल आदि आने-जाने के लिए सार्वजनिक बस, टैक्सी, तीन पहिया स्कूटर, रिक्शा इत्यादि.

  • बीमार अथवा असहाय व्यक्तियों द्वारा स्वयं के उपयोग के लिए निजी वाहन.


मतदान केंद्र एवं मतदान केंद्र की 100 मीटर की परिधि में उन पदाधिकारियों/पुलिसकर्मियों को छोड़कर जो निर्वाचन के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उपस्थित हैं अन्य किसी भी व्यक्ति को शस्त्र लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. जिले के अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों को लेकर चलने वालों पर धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंध लगाया गया है. कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर भ्रमण नहीं कर सकता है. यदि कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर भ्रमण करता हुआ पाया गया तो उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा. शस्त्र को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


मैदान में हैं ये 13 प्रत्याशी


कुढ़नी उपचुनाव में 13 प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता, महागठबंधन से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा, वीआईपी से नीलाभ कुमार, एआईएमआईएम से मो. गुलाम मुर्तजा, उपेंद्र साह, कालिकांत झा, संजय ठाकुर, सुखदेव प्रसाद, आलोक कुमार, दिनेश राय, विनोद कुमार, शेखर साहनी और संजय कुमार हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.