Kurhani By Elections 2022: किसी पर भरोसा मत करना... कुढ़नी में मंच पर बोले ललन सिंह, किसका लिया नाम?
Bihar News: कुढ़नी सीट पर पांच दिसंबर को उपुनाव होना है. इसे लेकर नेताओं के चुनाव प्रचार शुरू हैं. बुधवार को ही कुढ़नी में ललन सिंह, तेजस्वी समेत कई महागठबंधन के नेताओं ने जनसभा की.
पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani By Elections) पर उपचुनाव को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को ही ललन सिंह, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत महागठबंधन के नेताओं ने जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) के लिए वोट अपील की है. इस दौरान स्टेज पर ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि किसी पर भरोसा मत कीजिएगा सब बिका हुआ है. वो किसी की ओर इशारा कर रहे थे हालांकि नाम उन्होंने मीडिया का लिया. ललन सिंह पहले भी मीडिया पर हमला बोल चुके हैं. साथ ही पक्षपात का आरोप लगाने की भी बात कही है.
मीडिया पर हमलावर
ललन सिंह ने कहा कि मीडिया को चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन आज की मीडिया बड़े-बड़े पूंजीपतियों के साथ बीजेपी के हाथों की कठपुतली बना हुआ है. मीडिया भ्रामक खबरें दिखाती है. दरअसल ललन सिंह के भाषण के दौरान ही टीईटी अभ्यर्थियों ने बवाल शुरू कर दिया था. मीडिया ने उनका पक्ष दिखाया. जिस पर ललन सिंह ने मीडिया को घेरा और बीजेपी की हाथों की कठपुतली बताई. उन्होंने मनोज कुशवाहा के लिए वोट अपील की और कहा कि महागठबंधन सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली है. कहा कि सब कुछ करो लेकिन मीडिया की खबरों पर भरोसा मत करना.
पहले भी बोल चुके हैं हमला
कुछ महीने पहले ललन सिंह के शराबबंदी को लेकर बिहार में पत्रकारों में गुस्सा है वाले बयान ने भी हलचल मचाई थी. कहा था कि बिहार में शराबबंदी है तो यहां पत्रकारों को शराब पीने के लिए नहीं मिलता इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ मीडिया खबर दिखाती रहती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Nikay Chunav: निकाय चुनाव की घोषणा पर सुशील मोदी ने प्रत्याशियों को दे डाली नसीहत, CM पर कड़ा प्रहार