पटना: कुढ़नी में विधानसभा चुनाव (kurhani By Elections 2022) होने वाला है. पांच दिसंबर को यहां मतदान होगा. रविवार को वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कुढ़नी विधानसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि मजबूती से वीआईपी पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी. 16 तारीख को चुनाव का नॉमिनेशन करेंगे. कुछ ही दिनों में प्रत्याशी को मैदान में उतारेंगे.


महागठबंधन मदद करते तो ठीक नहीं तो अपने दम पर लड़ेगे चुनाव


मुकेश सहनी ने कहा कि अभी प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया है. मैं अपने दम पर चुनाव लड़ूंगा. मोकामा और गोपालगंज में जैसे मैंने महा गठबंधन को समर्थन किया है मैं चाहूंगा कि वह भी हमें समर्थन करें. अगर नहीं समर्थन करते हैं तो मैं अकेले चुनाव लड़ूंगा. मेरी लड़ाई बीजेपी से हैं. बीजेपी को मुझे हराना है. सहने ने कहा कि महागठबंधन का दोनों सीटों पर अच्छा प्रदर्शन रहा. मोकामा जीत लिया, लेकिन कुछ वोटों से गोपालगंज हार गए.


दोनों सीटों पर उपचुनाव में महागठबंधन का अच्छा रहा प्रदर्शन


उन्होंने कहा कि जहां 2020 में 40 हजार वोटों से बीजेपी ने बसपा को हराया था. यह लिमिट इस बार दो हजार पर पहुंच गई. कहा कि चुनाव महागठबंधन के पक्ष में चुनाव गया. वो हमें समर्थन करते हैं तो अच्छा रहेगा. हमलोग कई सालों से मान समान के लिए लड़ाई लड़ रहे. प्रधानमंत्री से हम निषाद कास्ट के लिए आरक्षण की मांग कर रहे. वो दे दें तो उनसे दोस्ती हो जाएगी. फिलहाल तो चुनाव लड़ने पर हमारा सबसे बड़ा फोकस होगा.


कुढ़नी सीट खाली होने का कारण


यहां आरजेडी विधायक अनिल सही पर घोटाले का आरोप लगा था. सांसद रहते हुए उन पर एलटीसी घोटाले का आरोप लगा था. मामले की सीबीआई जांच चल रही है थी. साल 2013 में ही मामला दर्ज किया था. जांच में उनके द्वारा लाखों रुपये के घोटाले की बात सामने आई. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. बात सत्य पाई गई तो उनकी सदस्यता रद्द हो गई. इसके बाद यहां चुनाव कराया जा रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar: ‘BJP के कोर वोटर्स पर महागठबंधन की सेंधमारी’ तेजस्वी का वार, कहा- कहां 40 हजार अब चंद वोटों से गोपालगंज हारे