पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani By Elections 2022) को लेकर दिसंबर में उपचुनाव है. इसके लिए महागठबंधन ने कमर कस ली है. जेडीयू ने अपना उम्मीदवार उतारा है. इस उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए महागठबंधन के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए प्रचार प्रसार करेंगे.
शुक्रवार को ही इस बात की जानकारी बिहार जेडीयू के प्रेसिडेंट उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने दी. मोकामा गोपालगंज से कुछ अलग इस चुनाव की रणनीति दिख रही. वहां आरजेडी प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश प्रचार करने नहीं गए थे. स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. देखा जाए तो नीतीश कुमार जेडीयू प्रत्याशी के लिए वोट अपील करने और प्रचार में कभी पीछे नहीं रहते. इसका उदाहरण तारापुर और कुशेश्वरस्थान भी है.
नीतीश-तेजस्वी करेंगे प्रचार प्रसार
उमेश कुशवाहा ने कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव एकतरफा है. महागठबंधन को सात पार्टियों का समर्थन है. जाहिर सी बात है उपचुनाव जेडीयू कैंडिडेट के पाले में ही जाएगा. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव की सबसे खास बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक साथ चुनाव के प्रचार प्रसार में दम लगाएंगे. इस चुनाव को जीतने के लिए महागठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. अब मुख्यमंत्री नीतीश के कुढ़नी में प्रचार करने की बात सामने आने पर कुछ दिन पहले गोपालगंज और मोकामा में हुए उपचुनाव को लेकर भी सरगर्मी तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश वहां नहीं गए थे, लेकिन कुढ़नी में पूरी ताकत झोंकेंगे.
नीतीश कुमार अपनी पार्टी कैंडिडेट के लिए कभी पीछे नहीं हटते
उमेश कुशवाहा ने हालांकि मुख्यमंत्री को लगी चोट का हवाला दिया और कहा कि उस दौरान उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. वो चल नहीं पा रहे थे. उनको चोटें आई थी जिसके कारण वहां नहीं जा पाए. हालांकि देखा जाए तो साल 2021 में तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने ताकत लगाई थी. जेडीयू प्रत्याशी के लिए वोट मांगने में नीतीश कभी पीछे नहीं रहते हैं. वो हर चुनाव और उपचुनाव में जेडीयू के लिए वोट अपील करते हुए अपने उम्मीदवार का मनोबल बढ़ाते हैं. कुढ़नी में भी वह मनोज कुशवाहा के लिए वोट अपील करेंगे और महागठबंधन के तमाम नेताओं के साथ हुंकार भरेंगे.
आठ दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
बता दें कि कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया है. उपचुनाव पांच दिसंबर को है. इस दौरान भी महागठबंधन और बीजेपी का आमने सामने मुकाबला होगा. इसका परिणाम आठ दिसंबर को आएगा. बीजेपी की ओर से केदार प्रसाद गुप्ता मैदान में हैं. पूर्व आरजेडी विधायक अनिल साहनी पर घोटाले का आरोप लगने से उनकी सदस्यता चली गई थी. इसके बाद ये चुनाव कराया जा रहा.