पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Kurhani By Elections 2022) को लेकर सरगर्मी तेज है. शनिवार को जेडीयू ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की. रविवार को वीआईपी के मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) भी उम्मीदवार के नाम का एलान करेंगे. वहीं संभावना है कि आज रविवार को बीजेपी भी अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर सकती है. शनिवार को दिल्ली में  बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक भी हुई. इस दौरान दो नामों की चर्चा रही जिसे बीजेपी अपना कैंडिडेट बना सकती है.


बीजेपी के लिए दो लोगों के नाम की चर्चा


बीजेपी की ओर से केदार गुप्ता और पूर्व मंत्री बसावन भगत की पत्नी पर दांव लगाया जा सकता है. इस दौरान खबर ये भी है कि बीजेपी मुकेश सहनी पर भी दाव लगा सकती है. हालांकि फिलहाल पार्टी की ओर से केदार गुप्ता और पूर्व मंत्री बसावन भगत की पत्नी पर दांव लगाने की बात की जा रही. केदार गुप्ता पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन अनिल साहनी ने उनको मात दे दिया था. संभावित रूप से बीजेपी आज ही अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर सकती है.


आठ दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा सीट का परिणाम


बता दें कि मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. इसके बाद इसका परिणाम आठ दिसंबर को आएगा. जेडीयू ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. बाकी दल भी संभावित आज घोषणा कर सकता है. 17 तारीख तक नामांकन है. इसके बाद 18 और 21 नवंबर को नामांकन वापसी की डेट है. इससे पहले कुढ़नी में अनिल साहनी विधायक थे. एलटीसी घोटाला में नाम आने के कारण उनकी सदस्यता चली गई जिसके चलते ये उपचुनाव हो रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘बड़े-बड़े दल हमसे डरने लगे हैं’, मुकेश सहनी बोले- दुश्मन को देखते हुए कुढ़नी में उतारेंगे प्रत्याशी