VIDEO: कुढ़नी में CM नीतीश की चुनावी सभा में बवाल, CTET और BTET अभ्यर्थियों के साथ मारपीट
Kurhani By Elections 2022: कुढ़नी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश आज शुक्रवार को कुढ़नी पहुंचे हैं. जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए वोट अपील कर रहे.
![VIDEO: कुढ़नी में CM नीतीश की चुनावी सभा में बवाल, CTET और BTET अभ्यर्थियों के साथ मारपीट Kurhani By Elections: Fight in CM NItish Kumar Kurhani Campaign Between CTET and BTET Candidates and Public VIDEO: कुढ़नी में CM नीतीश की चुनावी सभा में बवाल, CTET और BTET अभ्यर्थियों के साथ मारपीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/d381cb4e280d64aa745bcb6e9148a1121669980672999576_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani By Elections 2022) को लेकर प्रचार प्रसार चल रहा. आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) चुनाव प्रचार करने मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उनकी चुनावी सभा में बवाल हो गया. सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश के समर्थकों की मारपीट हो गई. इस बवाल का एक वीडियो सामने आया है.
कुर्सी चली तो सीटीईटी और भीड़ के बीच मची भगदड़
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) स्टेज पर एक तरफ संबोधन कर रहे थे तो वहीं सामने दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे. वो मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के साथ-साथ हाय-हाय का नारा लगा रहे थे. इसी दौरान उनके समर्थक अभ्यर्थियों से भिड़ गए. एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हो गई. कुर्सी चली तो भगदड़ मच गया. समर्थक छात्रों पर ताबड़तोड़ कुर्सियां फेंकने लगे. सभा के दौरान लगी पीछे की सारी कुर्सी तोड़ दी गई. आगे मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधन कर रहे थे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिक्षक अभ्यर्थियों और समर्थकों में बवाल हो रहा.
मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में बवाल! कुढ़नी में मंच पर सीएम का चल रहा संबोधन.पीछे तोड़ी जा रही कुर्सियां.शुक्रवार को सीटीईटी-बीटीईटी अभ्यर्थियों और समर्थकों के बीच बवाल हो गया.छात्रों पर कुर्सी फेंकी जाने लगी और जमकर मारपीट हुई..कार्यक्रम में भगदड़ मच गया..Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/aUKVbLqGsU
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 2, 2022
सातवें चरण शिक्षक नियोजन की मांग
आज मुख्यमंत्री कुढ़नी में जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए प्रचार प्रसार कर रहे. छात्र लगातार बिहार सरकार से अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं जिसपर ये बवाल हुई है. बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीटीईटी और बीटीईटी छात्र सातवें चरण की शिक्षक नियोजन करने को लेकर बिहार सरकार से मांग कर रहे. इससे पहले पटना में कई दफे उन्होंने धरना प्रदर्शन किया है. अभ्यर्थियों को बीजेपी का भी समर्थन मिला है. संजय जायसवाल ने तो बिहार सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया था कि 15 दिसंबर तक 10 लाख जॉब देगी बिहार सरकार नहीं तो बीजेपी सदन की कार्यवाही नहीं चलने देगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)