पटना: कुढ़नी विधानसभा (Kurhani Assembly Seat) के उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से जेडीयू ने दो दिन पहले अपना पता खोल दिया था और मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की थी. बीजेपी ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन आज पार्टी की ओर से केदार गुप्ता नामांकन करने जा रहे हैं. इस नाम को लेकर पहले भी चर्चा थी. हालांकि घोषणा नहीं हुई थी इसके पीछे की वजह भी बताई गई है.
इसकी जानकारी देते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एबीपी न्यूज से कहा कि कुछ तकनीकि बातें होती हैं. इस कारण पहले घोषणा नहीं की गई. आज केदारनाथ गुप्ता बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वो भी नामांकन में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहेंगे. सभी मुजफ्फरपुर पहुंचे हुए हैं.
कौन है केदारनाथ गुप्ता?
केदारनाथ गुप्ता 2015 में जेडीयू से प्रत्याशी रहे मनोज कुशवाहा को हरा कर विधायक बने थे. उस वक्त जेडीयू और आरजेडी में गठबंधन था. 2020 में केदारनाथ गुप्ता मात्र 720 वोटों से आरजेडी प्रत्याशी अनिल साहनी से पराजित हुए थे. इस कारण केदारनाथ गुप्ता का दावा इस सीट पर बरकरार था. हालांकि कयास भी लगाए जा रहे थे कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा के बेटे संजीव शर्मा भी दावेदार हैं. कुढ़नी विधानसभा में भूमिहार का निर्णायक वोट माना जाता है, लेकिन बीजेपी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए केदारनाथ गुप्ता पर मुहर लगा दी है.
पांच दिसंबर को है मतदान
कुढ़नी विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होना है. आठ दिसंबर को परिणाम आएगा. 17 तारीख तक नामांकन है. इसके बाद 18 और 21 नवंबर को नामांकन वापसी की डेट है. इससे पहले कुढ़नी में अनिल साहनी विधायक थे. एलटीसी घोटाला में नाम आने के कारण उनकी सदस्यता चली गई जिसके चलते ये उपचुनाव हो रहा.
यह भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना में चर्चित गीतकार की मौत, दोस्त के फ्लैट में मिली लाश, पैर बंधा था, बाल्टी में डुबा था सिर