(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kurhani Bypoll: लालू और नीतीश ने वोट काटने के लिए कुढ़नी में सेट किया गेम? सुशील मोदी ने बताई वजह
Bihar Politics: सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में अतिपिछड़ों ने एकजुट होकर बीजेपी को वोट दिया उसी तरह कुढ़नी में भी पार्टी को व्यापक समर्थन मिलेगा.
पटना: कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani Vidhan Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टियों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के लिए जोर लगा दी गई है. एक दूसरे पर बयानबाजी भी जारी है तो वहीं 'ए टीम' और 'बी टीम' कह कर भी निशाना साधा जा रहा है. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर वोट काटने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि क्षेत्र में सबको साथ लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी का वोट काटने के लिए लालू-नीतीश के इशारे पर मुकेश सहनी की पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा है. कहा कि जिस तरह से मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में अतिपिछड़ों ने एकजुट होकर बीजेपी को वोट दिया उसी तरह कुढ़नी में भी पार्टी को व्यापक समर्थन मिलेगा.
'अतिपिछड़ा समाज का टिकट काटकर हुआ अपमान'
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जेडीयू ने कुढ़नी उपचुनाव में अतिपिछड़ा समाज का टिकट काटकर अपमान किया, जबकि बीजेपी ने इसी समाज के केदार गुप्ता को उम्मीदवार बना कर अतिपिछड़ों को सम्मान दिया. जेडीयू अनिल सहनी की सदस्यता रद्द होने पर इसी समाज के किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दे सकता था, लेकिन उसने अपनी अतिपिछड़ा-विरोधी मानसिकता जाहिर कर दी.
भूमिहार समाज बीजेपी के साथ: सुशील मोदी
बीजेपी नेता ने कहा कि 2015 में जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद मिल कर बीजेपी के खिलाफ चुनाव में उतरे थे तब केदार गुप्ता ने महागठबंधन के मनोज सिंह को 12 हजार वोट से हराया था. 2020 के चुनाव में यहां बीजेपी मात्र 700 वोट से चूक गई. इस बार भूमिहार समाज पूरी तरह बीजेपी के साथ है और वह वोट बर्बाद नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें- Kurhani Bypoll: कुढ़नी में 'महाभारत' की तैयारी! साधु यादव ने बताया असली 'B' टीम कौन, कहा- RJD को हमने पैदा किया