Kurhani Bypolls Result: कुढ़नी में हार पर CM नीतीश BJP-RJD से घिरे, अनिल साहनी का फूटा गुस्सा, बीजेपी ने ली चुटकी
Anil Sahni and BJP Targets CM Nitish Kumar: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने शनिवार को अनिल साहनी का एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें साहनी नीतीश कुमार को चुनाव की हार का जिम्मेदार बता रहे.

पटना: कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू की हार के बाद केवल विपक्ष ही नहीं बल्कि आरजेडी भी बार बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेर रही है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अनिल साहनी (Anil Kumar Sahani) लगातार सीएम पर हमलावर हैं. शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्विटर पर साहनी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो जारी की जिसमें आरजेडी के वरिष्ठ नेता अनिल साहनी मुख्यमंत्री नीतीश को कुढ़नी में हार का जिम्मेदार बताते हुए उन्हें अति पिछड़ा विरोधी करार दे रहे. इस पर बीजेपी ने लिखा कि नीतीश कुमार के अति पिछड़ों में फूट डालकर राज करने की नीति का खुलासा हो चुका है.
‘अति पिछड़ों को लॉलीपॉप पकड़ा कर राज करने की नीति खत्म’
ट्विटर पर एक ट्वीट लिखते हुए निखिल आनंद ने कहा कि "नीतीश कुमार जी का अति पिछड़ों को लॉलीपॉप पकड़ा कर राज करने की नीति, साथ ही अति पिछड़ों में फूट डालकर राज करने की नीति का भंडाफोड़ हो चुका है.सीएम नीतीश कुमार अति पिछड़ों की राजनीति ठेकेदारी करते हैं." - ब्लड ऑफ एमबीसी डॉ० अनिल साहनी जी, आरजेडी के वरिष्ठ नेता. बता दें कि उन्होंने जो वीडियो डाला है उसमें अनिल साहनी नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाल रहे. कह रहे कि उन्होंने टिकट के बंटवारा के समय कहा था कि नीतीश कुमार के पास कोई अति पिछड़ा का बेटा नहीं था जिसको वो टिकट देते. कोई साहनी का बेटा नहीं था टिकट देने के लिए. वहां केवल अति पिछड़ा जमात की ही चलती है इसलिए लोग अनिल साहनी को बोलते हैं ब्लड ऑफ एमबीसी.
‘अति पिछड़ा समाज की एकजुटता और नीतीश की मानसिकता सामने’
गुस्से में आरजेडी के वरिष्ठ नेता अनिल साहनी ने कहा कि कुढ़नी में अति पिछड़ा समाज ने एकजुटता दिखाई है. इस एकजुटता से जो नीतीश कुमार की अति पिछड़ों को लॉलीपॉप पकड़ा कर राज करने की नीति और उसमें फूट डालने की मानसिकता वाली नीति का खेल खत्म हो गया. वो लॉलीपॉप दिखाकर वहां के अति पिछड़ों में राज करते हैं. इन सब का खेला हो गया और नीतीश कुमार की मानसिकता सामने आ गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुकेश सहनी हारने के बाद भी कुढ़नी की जनता का जताएंगे आभार, बांटेंगे लड्डू, बताई ये बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

