Kushinagar Airport: नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया. करीब 260 करोड़ रुपये की लागत से 589 एकड़ में बना यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है. इसे यूपी के लोगों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है. इसका लाभ आसपास के 15 ज़िलों के क़रीब दो करोड़ यात्रियों को मिलेगा. सिर्फ यूपी ही नहीं इस एयरपोर्ट के बनने से बिहार राज्य के करीब 4-5 जिलों को बहुत फायदा मिलेगा. इन जिलों में बिहार के गोपालगंज, सीवान, छपरा, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण शामिल है.


बता दें कि अभी बिहार में पटना, दरभंगा और गया मिलाकर तीन एयरपोर्ट हैं. इन जिलों के लोगों को अगर फ्लाइट से सफर करना है तो कभी गोरखपुर तो कभी बनारस से आना-जाना करना पड़ता है. अब कुशीनगर में एयरपोर्ट खुल जाने से इन्हें फायदा मिलेगा.


गोपालगंज


कुशीनगर से गोपालगंज करीब 76 किलोमीटर दूर है और कार से इसे करीब डेढ़ घंटे में ये दूरी तय की जा सकती है.


छपरा


वहीं छपरा जिले की बात करें तो कुशीनगर यहां से भी करीब 100 किलोमीटर दूर है जिसे करीब दो घंटे के सफर में तय किया जा सकता है. 


सीवान


कुशीनगर से सीवान करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां तक पहुंचने में करीब ढाई घंटे का वक्त लगेगा. जबकि गोरखपुर तक पहुंचने के लिए यहां के लोगों को करीब साढ़े तीन घंटे लगाने पड़ते थे. ऐसे में कुशीनगर एयरपोर्ट से इस जिले के लोगों को भी फायदा मिलेगा.


पश्चिमी चंपारण


बिहार के पश्चिम चंपारण की बात करें तो कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए यहां के लोगों को करीब 84 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. करीब ढाई घंटे में यहां तक पहुंचा जा सकेगा. इसी तरह पूर्वी चंपारण जिले के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा.


260 करोड़ की लागत से बना है एयरपोर्ट




यह हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है. हवाई अड्डे का निर्माण दुनिया को इस बौद्ध तीर्थस्थल से जोड़ने की कोशिश के तहत किया गया है. यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश और बिहार के निकटवर्ती जिलों के लिए लाभकारी होगा और यह क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी एक अहम कदम है.


यह भी पढ़ें


History of Kushinagar: PM Modi ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानिए क्यों मशहूर है कुशीनगर, इसका इतिहास क्या है?


History of Uttar Pradesh: कितने किलोमीटर में बसा है यूपी? सबसे बड़ा जिला कौन सा है? यहां जानिए उत्तर प्रदेश के बारे में सब कुछ