CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, संजय जायसवाल के 'नाइट कर्फ्यू' वाले बयान पर किया पलटवार
जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहाने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार सरकार कोरोना संकट से उबरने में तत्पर है. बिहार वासियों को कोरोना संकट से उबारने में मुख्यमंत्री स्वयं समर्पित हैं, आमलोगों का सहयोग भी मिल रहा है.
![CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, संजय जायसवाल के 'नाइट कर्फ्यू' वाले बयान पर किया पलटवार Kushwaha came to the rescue of CM Nitish Kumar, retaliated against Sanjay Jaiswal's statement on 'Night Curfew' CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, संजय जायसवाल के 'नाइट कर्फ्यू' वाले बयान पर किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/21/8425c02e3f1a357387fab16b121b0b3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. लेकिन सरकार के इस फैलसे को उनके ही सहयोगी दल बीजेपी के नेता संजय जायसवाल ने गलत बताया था. उन्होंने कहा था," सरकार का ये फैसला मेरी समझ से बाहर है. बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाने से वायरस का प्रसार कैसे रुकेगा ये मुझे समझ नहीं आ रहा."
कुशवाहा ने संजय जायसवाल को कही ये बात
संजय जायसवाल के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया था. विपक्ष ने बीजेपी-जेडीयू के बीच इस मतभेद पर चुटकी ली थी और सीएम नीतीश पर निशाना साधा था. ऐसे में अब हाल ही में जेडीयू का दामन थामने वाले उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार के बचाव में उतर गए हैं. उन्होंने संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, " जायसवाल जी, अभी राजनीतिक बयानबाजी का वक्त नहीं है."
संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करने के साथ कुशवाहा ने सीएम नीतीश की तारीफ भी की है. उन्होंने सरकार की ओर कोरोना काल में किए जा रहे सकारात्मक काम की तारीफ करते हुए कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार सरकार कोरोना संकट से उबरने में तत्पर है. बिहार सरकार की तरफ से कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बोनस की घोषणा काबिले तारीफ है. बिहार वासियों को कोरोना संकट से उबारने में मुख्यमंत्री स्वयं समर्पित हैं, आमलोगों का सहयोग भी मिल रहा है."
संजय जायसवाल ने कही थी ये बात
मालूम हो कि राज्य के नाइट कर्फ्यू के एलान के बाद संजय जायसवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था, " बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं, जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं. मैं कोई विशेषज्ञ तो नहीं हूं फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा. "
उन्होंने लिखा था, " अगर करोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी. घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी."
यह भी पढ़ें -
बिहार: सुपौल सदर अस्पताल में जंग खा रहे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे मरीज
कोरोना मरीजों की मदद के लिए RJD ने बनाई डॉक्टरों की टीम, तेजस्वी यादव ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)