Bihar News: बिहार के गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक मजदूर को आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार गया के नई गोदाम मोहल्ले में रहने वाला राजीव कुमार वर्मा दिहाड़ी मजदूर है जो शहर के पुरानी गोदाम में मजदूरी का काम करता है. सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक आयकर विभाग के नोटिस ने उसे हैरान और परेशान कर दिया है. 


राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि गया के कॉरपोरेशन बैंक शाखा में पिछले 22 जनवरी 2015 को वह 2 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट करवाया था, लेकिन मैच्योरिटी के पहले ही किसी काम को लेकर डिपॉजिट का पैसा 16 अगस्त 2016 को निकाल लिया. उसके बाद वह अपना मजदूरी का काम करने लगा, लेकिन अचानक आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है. 


टैक्स नोटिस में क्या है लिखा? 


टैक्स नोटिस में बताया गया है कि वर्ष 2015-16 में 2 करोड़ का फिक्स डिपॉजिट करवाया गया था जिसका रिटर्न फाइल अभी तक नहीं भरा गया और आयकर विभाग का टैक्स भी जमा नहीं किया गया है. वहीं, मजदूर राजीव कुमार वर्मा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल का नाम भी पहली बार सुना है. कहा कि अब 10 से 12 हजार रुपये महीना मजदूरी मिलता है तो उसमे रिटर्न फाइल क्या करें.


आयकर विभाग के अधिकारी का आया बयान


आयकर विभाग के नोटिस के बाद पिछले 4 दिनों से मजदूर काम करने भी नहीं गया है. नोटिस के बाद वह परेशान होकर गया आयकर विभाग कार्यालय पहुंचा और वहां के अधिकारी से बात की जिस पर अधिकारियों ने यह जबाव दिया गया कि अब वह पटना आयकर विभाग कार्यालय जाए. जहां से निदान हो सकता है. वहीं, मजदूर को 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स के रूप में 67 लाख रुपये 2 दिनों के अंदर जमा करने को कहा गया है जिससे मजदूर परेशान है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार को कहा, ‘बूढ़ा’, विजय सिन्हा के जवाब से मचा घमासान