जहानाबाद : दिनभर मजदूरी करने के बाद मजदूर को अपनी कमाई की रकम मांगनी उस वक्त महंगी पड़ गई जब मालिक के द्वारा इस एवज में मजदूर की जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे मजदूर की मौत हो गई.


मामला जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के भारथू गांव का है, जहां महादलित नागेश्वर दास मजदूरी कर अपने और घरवालों का पालन-पोषण करता था.अपने हीं गांव में एक व्यक्ति के यहां काम करने गया और काम खत्म होते हीं बकाया मजदूरी की मांग की. इस दौरान मालिक और नागेश्वर के बीच बहस होने लगी और बहस इतनी बढ़ी की उसकी जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे नागेश्वर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर घोसी थाना की पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. और घटना की छानबीन में जुट गई.


घटना के बाद घर छोड़ कर फरार हैं आरोपी


इस घटना के बारे में मृतक के पुत्र ने बताया कि घर के एक मात्र कमाने वाले उसके पिता छह माह पूर्व गांव में ही गेंहू की कटाई के बकाए मजदूरी की मांग के लिए संतोष नामक व्यक्ति से करने गए तो उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर उसी अवस्था में संतोष और उसके एक अन्य सहयोगी उसके घर के पास छोड़ कर चले गए. सुबह होने पर नागेश्वर को उनकी पत्नी जब  उठाने गई तो उनका मौत हो चुकी थी.


प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है पुलिस


घटना की जानकारी मिलते हैं घोसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मजदूरी मांगने पर पीट-पीटकर हत्या करने की तो उसकी भी जांच की जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. इस संबंध में मृतक के पुत्र के बयान पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.