LABOUR Migration: देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर बड़ी तेजी से बढ़ रही है. देश में नये वेरियंट 'ओमिक्रोन' के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता सहित अन्य बड़े शहरों के प्राइवेट जॉब या मजदूरी करने वाले प्रवासियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ गयी है. भोजपुर जिले के अलग-अलग गांवों के मेहनत-मजदूरी करने वाले कामगार लोग या तो अपने घर वापस लौटने लगे हैं या फिर लौटने की तैयारी में हैं. भोजपुर जिले के हजारों लोग देश के छोटे-बड़े शहरों समेत महानगरों में काम करने जाते हैं. लेकिन देश में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए फिर से प्रवासी मजदूर अपने गांव-घर लौटने पर मजबूर हो गए हैं. महाराष्ट्र से आरा आने वाली लगभग ट्रेनें मध्य रात्रि में आती हैं. शनिवार की रात 10 बजकर 22 मिनट पर आरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 1 पर जब 13202 कुर्ला-पटना एक्सप्रेस पहुंची तो इसमें दर्जनों मजदूर, प्राइवेट काम करने वाले, पढ़ने वाले छात्र उतरे. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की स्थिति दिन प्रतिदिन बहुत ही खराब होती जा रही है, पिछले बार की तरह इस बार और भी हालात बिगड़ न जाए, जिस हाल में थे वैसे ही घर वापस लौट आए.


काम से निकल दिया, मालिक (सेठ) ने कहा घर जाओ, काम बंद है


जिले के बड़हरा गांव के रहने वाले मन्नू पासवान मुंबई में करीब 6 सालों से काम करते हैं. वर्तमान में अभी वो मुंबई में फ्रीजिंग प्लांट में काम करते थे. मन्नू ने कहा कि 15 दिनों से काम बंद है, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कंपनी घाटे में चल ही थी जिसकी वजह से कंपनी के सेठ (मालिक) ने काम से निकाल दिया. मालिक ने कहा तुमकर दूसरा काम देख लो, या घर चले जाओ इतना कहकर सेठ ने कंपनी में काम करने वाले लोगों को निकाल दिया है. अलग-अलग जगहों के लोग दूसरे काम के खोज में चले गए और मैं अपने घर (गांव) वापस लौट आया. मुंबई में काम नहीं मिल रहा है, वहां रहकर भूखा मरने से अच्छा था, घर वापस चले आये. यहां आने के बाद देखा जाएगा कि क्या काम मिलता है. मुंबई की स्थिति खराब होती जा रही है. लोग अपने घर जाने के लिए मुंबई स्टेशन पर भारी तदाद में पहुंच रहे हैं, किसी ने टिकट लिया तो किसी ने टिकट ट्रेन में बुक कराए, ऐसे हालात हो गए हैं वहां.


मध्य रात्रि 2 बजकर 15 मिनट पर 12149 डाउन पुणे-पटना एक्सप्रेस आरा स्टेशन पहुंची, इस ट्रेन से भी दर्जनों प्रवासी या बाहर रहकर छोटे-बड़े अपना रोजगार करने वाले अलग-अलग जिलों के लोग अपने पूरे परिवार के साथ वापस लौटे.


कम मजदूरी मिलने के कारण लौटना पड़ा घर


रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाले रामु साह अपने पूरे परिवार के साथ जिसमें इनके छोटे-छोटे बच्चों के साथ गांव के आधा दर्जन लोग पुणे काम के लिए गए हुए थे. रामु ने कहा कि पुणे में काम की स्थिति का काफी खराब है, किसी दिन प्लांट में 6 घंटे, किसी दिन 4 घंटे तो किसी दिन काम बंद हो जाता था. प्लांट में जरूरत के समान समय पर नहीं आ पा रहे थे. इस कारण प्लांट बंद हो जाता था, जिसके चलते घंटे के हिसाब से हम लोगों को मजदूरी मिलती थी, इस मजदूरी से पुणे में रहकर खर्च नहीं निकल पा रहा था, रुपए मिलते कम, खर्च ज्यादा गिरता (होता) था. इसमें क्या खाएंगे, क्या बच्चों की परवरिश करेंगे. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके लिए समय रहते अपने गांव वापस लौट रहे हैं. ताकि गांव पर रहकर बच्चों की देखभाल के साथ मजदूरी कर कमा भी लेंगे, कुछ नहीं तो कम से कम अपने घर पर तो रहेंगे.


नहीं हो रही अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों की जांच


आरा रेलवे स्टेशन पर भोजपुर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था कराई गई है. बाकायदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर टेबुल-कुर्सी और बैनर भी लगाये गए हैं. लेकिन हैरानी की बात है, वहां कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण एक बार फिर से बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि कोरोना जांच तो दूर की बात यहां तो यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग तक नहीं की जा रही है. महाराष्ट्र से आने वाली लगभग ट्रेनें रात 12 बजे के बाद ही आती हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 40,925 संक्रमित पाये गए हैं.  वहीं दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं.


लोग सचेत नहीं


वहीं कोरोना की तीसरी लहर में भी जिले में तेज गति से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोजपुर जिले में तीन जनवरी को पहला केस सामने आया था. इसके बाद केस मिलने का सिलसिला बढ़ता गया. शनिवार को कोरोना के 30 नये केस मिले हैं. अब तक जिले में एक्टिव केस की संख्या 190 के पार चली गयी है, लेकिन लोगों की लापरवाही अब भी वहीं है. 


इसे भी पढ़ें :


Bihar News: मधेपुरा में 12 बार वैक्सीन लेकर चर्चा में आने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन


Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा RJD में होंगे शामिल? मिला गया ‘ऑफर’, मृत्युंजय तिवारी से मुलाकात के बाद आया तेज प्रताप का बयान