ABP Bihar Exclusive: ऑक्सीजन की कमी से बढ़ रही मरीजों की धड़कनें, तीमारदार की अटकीं सांसें
ऑक्सीजन सिलिंडर लेने के लिए आए लोगों ने बताया कि उनका पेशेंट अस्पताल में भर्ती है. ऑक्सीजन नहीं है अस्पताल में जिसकी वजह से परेशानी हो रही है. घंटों खड़ा रहने के बाद भी सिलिंडर नहीं मिल पा रहा है.
पटनाः राजधानी पटना में ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए लोग घंटों कतार में खड़े होकर भी खाली हाथ लौट रहे हैं. कोई सरकार को कोस रहा तो कोई सिस्टम को. सोमवार को एबीपी बिहार की टीम ने बाईपास स्थित ऊषा एयर प्रोडक्ट्स और एक निजी अस्पताल के बाहर जाकर स्थिति का जायजा लिया जहां ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर लोगों की परेशानी साफ दिखी.
घंटों खड़ा होने के बाद भी नहीं हो रही है सुनवाई
ऑक्सीजन सिलिंडर लेने के लिए आए राजापुल से संजय कुमार ने बताया कि उनका पेशेंट अस्पताल में भर्ती है. ऑक्सीजन नहीं है अस्पताल में जिसकी वजह से वह खुद ही पहुंचे हैं लेकिन चार घंटा खड़ा रहने के बाद भी सिलिंडर नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा रुद्र पांडेय ने बताया ने कि वे सुबह से लाइन लगे हैं. जबकि वीआईपी को सीधे अंदर भेज दिया जा रहा है. घंटों खड़ा रहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है.
एक अटेंडेंट कुमार अरविंद ने बताया कि उनके दो भाई हॉस्पिटल में भर्ती हैं. एक नॉर्मल कंडीशन में है और एक हाई फ्लो ऑक्सीजन पर है. सुबह से मात्र 12 सिलिंडर ही हॉस्पिटल को उपलब्ध हुए हैं. कहा कि हॉस्पिटल से कोई शिकायत नहीं है लेकिन सरकार यहां ऑक्सीजन उपलब्ध कराए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.
जब ऑक्सीजन नहीं मिल रहा तो क्या करे अस्पताल
वहीं दूसरे मरीज के अटेंडेंट संदीप कुमार ने कहा कि ट्रीटमेंट अच्छा चल रहा है पर अब अस्पताल भी हाथ खड़े कर रहा है कि ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है, ऐसे में क्या कर सकते हैं. जब सरकार ही ध्यान नहीं दे रही है तो यहां डॉक्टर क्या कर सकते हैं. मरीजों की स्थिति को देखकर परिजन भी हदस रहे हैं जिससे उनकी भी तबीयत बिगड़ रही है. सुबह में 12 सिलिंडर मिला है और जगहों से प्रयास किया पर कहीं से भी नहीं मिला.
इधर इस मामले में पटना सदर के एडिशनल एसडीएम धनंजय कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में अभी दिक्कत नहीं है. अभी यहां बाहर में भी एक लिक्विड टैंक है और गैस रीफिलिंग हो रहै है. यहां प्रतिदिन 16 से 17 सौ सिलिंडर भरे जा रहे हैं. इसमे 1000 सिलिंडर एनएमसीएच को, 400 आइजीआइएमएस को दिया जाता है. इसके अलावा रेलवे हॉस्पिटल दानापुर को करीब 100 और बाकी अस्पतालों को 50 सिलिंडर दिया जाता है. जो लोग कतार में आते हैं उनको सिलिंडर देने में समय तो लग रहा है पर उन्हें भी दिया जा रहा है. इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल को भी यहां से ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार में 29 अप्रैल से रद्द रहेंगी ये 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट
बिहारः पूर्णिया में आग लगने से भाई-बहन की झुलसकर मौत, मोमबत्ती जलाकर सो रहा था परिवार