पटना: लद्दाख में शुक्रवार को 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई थी. इस सड़क हादसे में सात जान शहीद हो गए थे. इसमें पटना के पालीगंज के रहने वाले लाल रामानुज प्रसाद (Ladakh Accident Ramanuj Yadav Martyred) भी शामिल थे. आज शनिवार को पार्थिव शरीर पटना आएगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार में मातम छाया है. पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के परियो गांव में आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.


शहीद रामानुज यादव एक महीना पहले ही बहन की शादी में घर आए थे. पिछले महीने 26 अप्रैल को रामानुज लद्दाख अपनी ड्यूटी पर लौट गए थे. शहीद रामानुज यादव आर्मी के क्लर्क ग्रेड पर नियुक्त हुए थे. इधर रामानुज की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद शहीद जवान के पिता ललन यादव की तबीयत खराब हो गई है. वे बार बार बेहोश हो जा रहे हैं. पालीगंज में इलाज कराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Candidate: RJD पर सुमो का तंज, कहा- बाबा और जगदा बाबू को दरकिनार कर एक बार फिर MY को दी तरजीह


2016 में हुआ था चयन


शहीद जवान रामानुज यादव का 23 सितंबर 2016 को महाराष्ट्र के मराठा रेजीमेंट के तहत आर्मी में चयन हुआ था. परिवार में सबसे छोटे थे. नौकरी के बाद परिवार में खुशी हुई थी लेकिन क्या पता था कि एक दिन परिवार वालों को ये दिन भी देखना पड़ेगा. पूरे गांव में शोक का माहौल है.


बता दें कि बीते शुक्रवार को लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें सात जवान शहीद हो गए. कई सेना के जवान जख्मी हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी जवान पंच से दूसरे यूनिट जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. इस पूरी घटना की जांच को लेकर सेना की तरफ से जांच टीम का गठन किया गया है.


यह भी पढ़ें- NCTE की बड़ी कार्रवाई, परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले बिहार 5 बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द