नवादा: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को नवादा के एक सरकारी स्कूल में भोजपुरी गाना पर डांस हुआ. शिक्षिका के साथ-साथ बच्चों ने भी डांस किया. इसका वीडियो देर शाम जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो मेसकौर प्रखंड के बैजनाथपुर मध्य विद्यालय का है. शिक्षिका के साथ एक रसोइया भी भोजपुरी गाना पर डांस कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से डीजे पर लहरिया लूटा ए राजा गाना बजाकर डांस किया जा रहा है.
इस दौरान स्कूल में मौजूद किसी शख्स ने यह अपने मोबाइल के कैमरे में शूट किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर स्कूल में डांस होता रहा लेकिन प्रधानाध्यापक को काफी देर के बाद इसकी भनक लगी. इसके पहले ही शिक्षक और बच्चे गाने पर डांस कर चुके थे. हालांकि प्रधानाध्यापक ने इसकी पुष्टि जरूर की है कि यह वायरल वीडियो उन्हीं के स्कूल का है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना के बिहटा में अवैध खनन को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी, कई पोकलेन मशीन को फूंक डाला
वीडियो को लेकर प्रधानाध्यापक ने बताई पूरी बात
इस मामले में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि सोमवार को 11:30 बजे तक स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम समाप्त हो गया था. अचानक गांव के एक डीजे वाले द्वारा मोबाइल में भोजपुरी गाना बजा दिया गया था. इसके कारण वहां पर खड़े रहे बच्चे और स्कूल की शिक्षिकाएं, रसोइया भी डांस करने लगीं. जैसे ही इस गाने की आवाज उनके कान तक पहुंची तो वे तुरंत दौड़कर बाहर आए और गाना को बंद करवाया. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन इस तरह का गाना बजना स्कूल में गलत बात है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने की है. वीडियो में कौन-कौन शिक्षिका और रसोइया डांस कर रही हैं उनकी भी पहचान की गई है.
यह भी पढ़ें- Motihari Cylinder Blast: मोतिहारी में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत, दो लोगों का चारों पैर कटकर हुआ अलग