Nitish Kumar Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा का पहला चरण शुरू शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुचर्चित प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर 2024 से हुई, जो 28 दिसंबर 2024 तक चलेगी. राज्यभर में योजनाओं के शिलान्यास और निरीक्षण के उद्देश्य से इस यात्रा का पहला चरण शुरू हुआ है. पहले ही दिन सीएम की बगहा और बेतिया में यात्रा की शुरुआत बाल्मीकि नगर में 700 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास से हुई.
कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री बगहा में केवल 30 मिनट रुके, जिसमें उन्होंने हेलीपैड से लेकर घोटवा टोला तक योजनाओं का निरीक्षण किया. यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने थारू टोला घोटवा का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराए गए विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने थारू टोला घोटवा में 172.19817 करोड़ रुपये की लागत वाली 41 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग अंतर्गत 139.04 करोड़ रुपये की लागत से थरुहट क्षेत्र के 25 गांवों के 11798 घरों को ऑफ ग्रिड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण के क्षेत्र में संरचना निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम बेतिया पहुंचे, जहां उन्होंने मझौलिया के शिकारपुर गांव में मनरेगा पार्क और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. यहां वे मात्र 5 मिनट रुके. इसके बाद रमना मैदान में केवल 2 मिनट का निरीक्षण किया और समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
जनता के लिए संवाद का अभाव
पहले दिन मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण (बेतिया) के बाल्मीकि नगर से यात्रा का आरंभ किया. पश्चिम चंपारण में पहले दिन के निर्धारित कार्यक्रम में सीएम ने बगहा से शुरुआत की. सीएम की इस यात्रा में जनता से संवाद की कमी स्पष्ट दिखाई दी. बगहा और बेतिया में महिलाएं और स्थानीय लोग सुबह से फूल लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के इंतजार में थे. उनका कहना था कि सीएम उनकी समस्याओं को सुनेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. नाराज महिलाओं ने कहा, “हम घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन सीएम ने हमसे बात तक नहीं की."
यात्रा का शेड्यूल (प्रथम चरण) के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. प्रगति यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार, नीतीश कुमार 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण, 26 दिसंबर को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली का दौरा करेंगे.
विधानसभा चुनावों को लेकर खास है यात्रा
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रगति यात्रा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर की जा रही है. हालांकि पहले दिन के अनुभव और जनता की नाराजगी ने इस यात्रा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.