पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को जो घटना हुई, उसने देशभर का सियासी पारा चढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जो आरोप लगे हैं, उसपर विपक्ष लगातार हमलावर है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सियासत में खलबली मच गई है. वहीं, पड़ोसी राज्य के सियासी पारा की तपिश बिहार भी पहुंच रही है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सरकार को घेरने का काम किया है. 


किसानों का नरसंहार करना अकल्पनीय


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, " केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों का नरसंहार करना अकल्पनीय और हैवानियत है. हिंसक, अन्यायी और विभाजनकारी मानसिकता के लोग सत्ता में है, जो फंडदाताओं के फायदे के लिए अन्नदाताओं को मार रहे हैं. लोकतंत्र से सत्ता में पहुंचे लोग अब लोक को ही कुचल रहे हैं. #लखीमपुरकिसाननरसंहार"


 






क्या है पूरा मामला?


मालूम हो कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार सियासी दौरा कर रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को तय कार्यक्रम के तहत सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश के लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे. उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियों का काफिला पहुंचा था, जो केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बताई गई हैं.


हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही किसानों ने तिकुनिया इलाके में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस वजह से हिंसा भड़क गई. घटना के बाद ऐसा आरोप लगाया गया कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 4 किसानों की मौत हो गई. किसानों की मौत के बाद हिंसा और ज्यादा भड़क गई. इस हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर अब तक लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, मामले को शांत करने के किए मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी गई है. 



यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एटीएम को बनाया निशाना, मशीन काटकर ले भागे 20 लाख रुपये 


बिहार: स्पेशल ब्रांच के SP के व्यवहार से नाराज होकर महिला इंस्पेक्टर ने VRS के लिए लिखा पत्र, कहा- परेशान हो गई हूं