पटना: छठ पूजा के मौके पर सुबह वाले अर्घ्य के दिन सोमवार (20 सोमवार) को घाट से लौट रहे एक परिवार पर सनकी युवक ने लखीसराय में ताबड़तोड़ गोली चला दी थी. इसमें एक ही परिवार के छह लोगों को गोली लगी थी. दो भाइयों की मौत हो गई थी जबकि घर के चार सदस्य घायल हैं. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस को जांच और पूछताछ में कई जानकारी हाथ लगी है.


सोमवार को पुलिस ने इस मामले में बयान जारी किया. इससे घटना के पीछे की जुड़ी वजह भी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र में हुई घटना पूरी तरह से प्रेम प्रसंग का मामला है. फायरिंग करने वाले आरोपित युवक आशीष चौधरी ने पांच साल पहले ही दुर्गा कुमारी से शादी की थी. आशीष चौधरी को इस दौरान पता चला कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है जिसके चलते पति-पत्नी में विवाद भी हुआ था. इसके चलते बात यहां तक पहुंच गई.



दुर्गा को अपने साथ रखना चाहता था आशीष


विवादों के बाद दुर्गा कुमारी ने आशीष के साथ रहने से मना कर दिया था. हालांकि आशीष चौधरी उसे अपने साथ रखना चाहता था. दुर्गा के माता-पिता से भी दुर्गा को अपने साथ रखने के संबंध में आशीष की बातचीत हुई थी. हालांकि लड़की के माता-पिता भी नहीं माने. इसी आक्रोश में आशीष चौधरी ने सोमवार को इस घटना को अंजाम दिया है.


पुलिस को मिला आशीष का लिखा 10 पन्ने का नोट


पुलिस ने कहा कि जातीय तनाव जैसी अब तक कोई बात नहीं है. आशीष चौधरी द्वारा लिखित दस पन्नों का एक नोट बरामद हुआ है. इसमें इन सारी बातों का जिक्र किया गया है. आशीष चौधरी के चार सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया है. पुलिस की टीम आशीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


क्या है पूरा मामला?


लखीसराय में सोमवार (20 नवंबर) की सुबह छह लोगों पर एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस घटना में दो भाइयों की मौत हो गई थी. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनमें से तीन लोगों का पटना में और एक का लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में मृतक दोनों भाइयों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं.


बता दें कि गोलीबारी के बाद शुरुआत में यह बात सामने नहीं आई थी कि आशीष और दुर्गा की शादी पहले ही हो चुकी है. पुलिस को जांच के दौरान मिले नोट और आशीष के चार सहयोगियों से पूछताछ के बाद कुछ-कुछ चीजें सामने आ रही हैं.


यह भी पढ़ें- Lakhisarai: लखीसराय में छठ पूजा पर खूनी खेल, सनकी आशिक ने एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत