Bihar News: लखीसराय के किऊल नदी में अवैध रूप से बालू की खुदाई कर जीवन गुजर बसर करने वाला जनता पासवान की मलबे में धंसने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह जनता पासवान बालू की खुदाई कर रहा था. इस दौरान वह बालू के गड्ढे में गिर गया और मलबे में दब गया. चार से पांच घंटे तक बालू मे दबा रहा. स्थानीय लोगों की नजर उसके हाथ पर पड़ी. उसके बाद उसे कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बालू में धंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
मृतक की पहचान पहचान किउल धर्मशाला वृंदावन के रहने वाला जनता पासवान के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार जनता पासवान बालू निकालने नदी में गया हुआ था. अचानक बालू धंसने से वह गिर गया और मलबे में दब गया. जिससे घटनास्थल पर ही जनता पासवान की मौत हो गई. कई घंटों तक लोगों उसे निकालने के लिए बालू की खुदाई की. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाल कर डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
लोगों ने इस घटना की सूचना किऊल थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं, इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. इस क्षेत्र हमेशा अवैध बालू खनन होता है. जिससे इस तरह की घटना होती रहती है.
.ये भी पढ़ें: Modi 3.0 Cabinet: 'मैं खुद को भाग्यशाली...', मोदी कैबिनेट के लिए निमंत्रण पर रामनाथ ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया