लखीसराय में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, इतने हथियार बरामद
छापेमारी के दौरान लेथ मशीन से निर्मित 10 से अधिक देशी पिस्टल बरामद किए गए है. इसके अलावा कई कारीगरों को भी हिरासत में लिया गया है.
![लखीसराय में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, इतने हथियार बरामद Lakhisarai Police busted mini gun factory arms recovered ann लखीसराय में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, इतने हथियार बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28170542/WhatsApp-Image-2021-01-28-at-11.34.19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखीसराय: लखीसराय जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया है.पुलिस को मिली गुप्त सूचना कि लखीसराय दियारा इलाके में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. मुंगेर से अत्याधुनिक हथियारों के कारीगरों को बुलाकर बहुत बड़े पैमाने पर हथियार बनाए जा रहे है.
पुलिस सुत्रों के अनुसार दियारा इलाके के कुछ सफेदपोश भी इसमें शामिल है. उनके द्वारा ही अवैध हथियारों का नेटवर्क ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है, सघन तलाशी और छापामारी की जा रही है.
बताते चलें कि लखीसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में बहुत बड़े पैमाने पर हथियार बनाने का खेल चल रहा है. कुछ सफेदपोशों के द्वारा मुंगेर से कारीगरों को बुलवाकर हथियार बनवाए जा रहे थे.
इस सूचना के बाद पुलिस ने वहां दबिश बढ़ा दी और छापेमारी शुरु कर दी. छापेमारी के दौरान लेथ मशीन से निर्मित 10 से अधिक देशी पिस्टल बरामद किए गए है. इसके अलावा कई कारीगरों को भी हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)