Lal Ghaghra Song: 'लाल घाघरा' पर पवन सिंह के साथ नमृता मल्ला का जबरदस्त डांस, शिल्पी राज ने गाने में दिया साथ
Pawan Singh and Shilpi Raj Song: पवन सिंह और शिल्पी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों की ट्यूनिंग अच्छी है जो इस गाने में भी साफ दिख रहा है.
Lal Ghaghra Song: पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और शिल्पी राज का एक गाना यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. नया गाना 'लाल घाघरा' रिलीज के साथ ही घंटे भर में ट्रेंड करने लगा. यह गाना एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को आज ही रिलीज किया गया है. पवन सिंह के इस गाने को अब तक सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाना इतना तेजी से वायरल हो रहा है कि यह कुछ ही देर में नंबर एक पर पहुंच गया.
पवन सिंह की आवाज का कोई तोड़ नहीं है, लेकिन यह गाना और भी खास है क्योंकि शिल्पी राज ने भी गाने में साथ दिया है. पवन सिंह के साथ शिल्पी राज की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों की ट्यूनिंग अच्छी है जो इस गाने में दिख रहा है. गाना 'लाल घाघरा' जितना धमेकदार है उतना ही धांसू लुक पवन सिंह का इस गाने में नजर आ रहा है. यूं कहें कि पवन सिंह ने एक बार फिर से इस गाने के जरिए मानसून में तहलका मचा दिया. इस गाने को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
झूमने पर मजबूर कर देगा गाना
पवन सिंह के साथ गाना 'लाल घाघरा' में नई अभिनेत्री नमृता मल्ला बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री खूब जम रही है. यह गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. गाने का म्यूजिक वीडियो किसी ब्लॉक बस्टर गाने से कम नहीं है. इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है और म्यूजिक शुभम राज का है. वीडियो डायरेक्टर सरोज कटोंच हैं. डीओपी महेश वेंकट हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
यह भी देखें-