Bihar News: 'BJP के नेताओं में हिम्मत नहीं', JDU नेता ललन सिंह ने अब इस बात को लेकर किया जोरदार हमला
Lalan Singh attacked BJP Leaders: शनिवार को ललन सिंह ने बीजेपी के संजय जायसवाल, सुशील मोदी और रविशंकर प्रसाद पर वार किया. ललन सिंह द्वारा शुक्रवार को पीएम मोदी पर जातीय टिप्पणी को लेकर जंग छिड़ी है.
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने शनिवार को बीजेपी नेताओं पर जोरदार हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं में हिम्मत नहीं है ये कहने की कि जो बीजेपी आज है वो अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का बनाया हुआ है. यदि बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद, (Ravi Shankar Prasad) संजय जायसवाल, (Sanjay Jaiswal) सुशील मोदी (Sushil Modi) ये कह दें तो उनको ही बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
BJP में रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, सुशील मोदी की हिम्मत है ये कहने का कि जो भाजपा आज है वो अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का बनाया हुआ है? ये कह नहीं सकते हैं जिस दिन कहेंगे उस दिन इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह pic.twitter.com/9vunXojh1I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
बयानों पर वार और पलटवार
ललन सिंह ने शुक्रवार को सुशील मोदी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि "सुशील जी, 1984 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिली थी ?......याद है कि भूल गए हैं ? "उन्होंने सुशील मोदी की ट्वीट को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया था. सुशील मोदी ने ललन सिंह द्वारा पीएम पर जातीय टिप्पणी को लेकर कहा था कि पीएम की जाति पर ललन सिंह की टिप्पणी अति पिछड़ों का अपमान है. इसके साथ ही कहा था कि जो 2014 में दो सीट पर सिमटे थे, वे 2024 में जीरो पर आउट होंगे. पूरा मामला ललन सिंह के बयान से शुरू हुआ है. इसपर ही बयानों का सिलसिला चल रहा.
सुशील जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) October 14, 2022
1984 लोकसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीटें मिली थी ?......याद है कि भूल गए हैं ? https://t.co/TlghryDNtC
पीएम की कास्ट पर ललन सिंह की टिप्पणी को लेकर छिड़ा है विवाद
बता दें कि शुक्रवार को ललन सिंह ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए विवादित बयान दिया था. ललन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि वो नरेंद्र मोदी का परिचय दे रहे हैं कि वो क्या हैं. ललन सिंह ने कहा कि आप लोग गांव के आदमी हैं. गरीब लोग हैं. जानते हैं न बहरूपिया किसको कहते हैं? 12 दिन में 12 रूप दिखाता है. वो वही हैं. कहा था कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया. ये तो डुप्लीकेट हैं ओरिजिनल कहां से हैं. डुप्लीकेट आदमी पूरे देश में घूम-घूम कर कह रहा है कि हम अति पिछड़ा हैं. इसपर सुशील मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह को जवाब दिया था.
यह भी पढ़ें- Chhath 2022: छठ में जल और सूर्य को माना जाता है साक्षी! जबरदस्त शुद्धता के साथ होती पूजा, जानिए कुछ अद्भुत बातें