पटना: एक तरफ सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दावा कर रहे हैं कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है तो वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के नेता उनके सामने भिड़ जा रहे हैं. सोमवार (25 सितंबर) को हुई सीएम आवास पर जेडीयू की बैठक से कुछ ऐसी ही खबर चर्चा में है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) में तीखी नोकझोंक हो गई.
क्या हुआ था पूरी घटना सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए
कहा जा रहा है कि सीएम आवास पर जेडीयू की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के नेता निकलने लगे थे. इस दौरान ललन सिंह ने अशोक चौधरी को टोका. अशोक चौधरी को कहने लगे कि वह जमुई और बरबीघा की राजनीति में बार-बार दखलंदाजी नहीं करें. उन्हें इस बात पर भी आपत्ति भी थी कि अशोक चौधरी बरबीघा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में बार-बार हस्तक्षेप कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय जेडीयू विधायक असहज हो रहे हैं. बरबीघा के विधायक सुदर्शन पार्टी नेतृत्व से मंत्री अशोक चौधरी को लेकर शिकायत भी की है. इन्हीं सारी बातों को लेकर ललन सिंह बात करना चाहते थे.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का कहना था कि जब अशोक चौधरी को जमुई के प्रभारी मंत्री पद से हटाया जा चुका है फिर भी वे बार-बार जमुई क्यों जा रहे हैं? इस दौरान दोनों नेताओं में तीखी बहस हुई. अशोक चौधरी ने जवाब में ललन सिंह को कहा कि वह कौन होते हैं कहीं जाने से रोकने वाले?
नीतीश कुमार बिना कुछ बोले निकले
दोनों नेताओं के बीच हुई घटना के दौरान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वहीं थे. हालांकि इस मसले पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और बिना कुछ बोले निकल गए. बता दें कि अशोक चौधरी नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. हाल ही में नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी के कंधे पर सिर रखा था और मजाकिया अंदाज में कहा था कि वो उनसे बहुत प्रेम करते हैं. ललन सिंह भी करीबी नेताओं में से एक हैं. हो सकता है दोनों नेताओं के करीबी होने के चलते ही नीतीश बिना कुछ बोले निकल गए.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: आरके सिंह आरा से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, केंद्रीय मंत्री बोले- 'कोई मेरे बारे में…'