Bihar News: दरभंगा में कार्यकर्ताओं पर भड़के ललन सिंह, गुस्से में मंच से उतरे, किस बात से नाराज हो गए JDU अध्यक्ष?
Lalan Singh News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति पर चर्चा करने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दरभंगा पहुंचे थे, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल कर दिया.
दरभंगा: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) आज दरभंगा (Darbhanga News) पहुंचे हुए थे. ललन सिंह के साथ मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) भी मौजूद थे लेकिन मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं की हरकत से ललन सिंह नाराज हो गए. ललन सिंह इतने नाराज हो गए कि संजय झा के साथ मंच से उतर कर नीचे आकर बैठ गए. हंगामा बढ़ता गया. नाराज कार्यकर्ताओं से संजय झा ठीक से कार्यक्रम होने देने की अपील करते रहे लेकिन कार्यकर्ता हंगामा करते रहे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जेडीयू के कार्यकर्ताओं से ललन सिंह चर्चा करते.
पार्टी नेता शांति के लिए करते रहे अपील
दरभंगा के लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे थे. उनके साथ ही मंच पर मंत्री संजय झा, मो. फातमी, मंत्री मदन सहनी, पूर्व एमएलसी दिलीप चौधरी और विधायक अजय चौधरी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार फातमी गुट के लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हालांकि फातमी और संजय झा दोनों मंच से कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील करते रहे. दरअसल ये सारा मामला लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू यहां से संदय झा को लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है और इसकी तैयारी अभी से की जा रही है.
पांच दिन पहले भी हुआ था हंगामा
इससे पहले भी एक कार्यक्रम के दौरान जदयू के नेताओं के बीच टकराव की स्थिति देखी गई थी. दरभंगा में ही पांच दिन पहले हुए कार्यक्रम में आरजेडी छोड़ कर जेडीयू में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी भड़क गये थे. दरअसल जेडीयू के कुछ कार्यकर्ताओं ने संजय झा के समर्थन ने नारे लगाए थे. इस पर अली अशरफ फातमी ने कहा था कि ये क्या बात हुई? पार्टी द्वारा कैंडिडेट का नाम तय करने से पहले ही इस तरह के नारे कैसे लगाये जा सकते हैं. पार्टी द्वारा नाम घोषित करने से पहले इस तरह से किसी के नाम लेकर नारेबाजी ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वालों को गिरिराज सिंह का जवाब, बोले- 'आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी'