पटना: हाईकोर्ट (Patna High Court) द्वारा चुनाव को फिलहाल स्थगित कराने के फैसले के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. पार्टियां एक दूसरे पर भिड़ीं पड़ी हैं. जेडीयू (JDU) बीजेपी पर आरोप लगा रही तो बीजेपी जेडीयू और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथों ले रही. जेडीयू पर लगातार लग रहे आरोपों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh JDU)और उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया. बुधवार को ललन सिंह ने मुख्यमंत्री का पक्ष लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार का स्टैंड साफ है. हमलोग अति पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए लड़ेंगे. वहीं कुशवाहा ने कहा कि बिना आरक्षण के कोई चुनाव नहीं होने देंगे.


सिंह ने नीतीश कुमार का पक्ष लेते हुए कही बात


ललन सिंह ने कहा कि लोग भी इस बात को जानते हैं कि नीतीश कुमार के रहते पिछड़ों के हक को कोई नहीं छीन सकता. हर जिला मुख्यालय में जेडीयू बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. आगे ललन सिंह बोले कि आरक्षण विरोधी पोल खोल कार्यक्रम एक हफ्ते में किया जाएगा. जल्द ही एक सप्ताह के अंदर जेडीयू पूरे बिहार में बीजेपी के आरक्षण विरोधी नीतियों का पोल खोल देगी. प्रदेश अध्यक्ष इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. पुराने एक्ट के अनुसार चुनाव हो रहा था और इससे पहले भी उसी एक्ट के अनुसार चुनाव हो रहे थे. वह बोले कि न्यायालय ने कमेटी बनाने का निर्देश दिया था और कमेटी बनाने का बिहार के इस एक्ट से कोई लेना देना नहीं है. बिहार का एक्ट 2006 से है इसलिए आयोग बनाने की बात कर के बीजेपी आरक्षण को उलझाना चाह रही है. बीजेपी के लोग सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर आयोग बनाने की बात कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Vijyadashmi 2022: पटना के गांधी मैदान में हुआ रावण वध, तेज हवा से गिर गया था पुतला, क्रेन से उठाकर जलाया गया


बीजेपी खत्म करना चाहती आरक्षण


इधर, जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी बात कही है. बुधवार को कुशवाहा ने साफ तौर पर कहा कि बिहार में अति पिछड़ों के आरक्षण के बिना चुनाव नहीं होंगे. बीजेपी केवल जनता को उलझाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुख्य मक्सद आरक्षण को खत्म करना है इसलिए वो ये सब कर रही और कह रही है. वह ओबीसी का 27 प्रतिशत वाला आरक्षण खत्म कर देना चाहती है. कुशवाहा ने कहा कि जब तक आरक्षण नहीं होगा तब तक चुनाव नहीं होने देंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुख्यमंत्री पर बरसे सुशील मोदी, कहा- मैंने बिहार सरकार को पहले ही दी थी चेतावनी, नीतीश ने कराई फजीहत