पटना: नए संसद भवन (New Parliament Building) की पूरे देश में चर्चा हो रही है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां जमकर विरोध कर रही हैं. इसको लेकर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने रविवार को कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर (Bhim Rao Ambedkar) द्वारा संविधान का निर्माण किया था, उस संविधान को हम लोग अपने धर्मिक ग्रंथो के बराबर आदर करते हैं. देश की वर्तमान सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही हैं. देश में अघोषित इमरजेंसी है. संसद में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनके खिलाफ बोला तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. बीजेपी (BJP) मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव हारेगी. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में जो शुरुआत हुई है, उसका प्रतिफल आने वाले वक्त में सभी को दिखेगा.


दिल्ली में तीन सीट वाली पार्टी सत्ता चला रही है- ललन सिंह


ललन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा किसी को बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है. लोकतंत्र का मतलब लोक का तंत्र होता है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं. इसमें आम आदमी पार्टी के पास 63 सीट है, लेकिन वहां तीन सीट वाली पार्टी सत्ता चला रही है. सुप्रीम कोर्ट में गर्मी छुट्टी होने के बाद कोर्ट के आदेश को बदल दिया गया. कर्नाटक चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार था.


'नए संसद भवन की जरूरत नहीं थी'


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रेलिया दौरा के दौरान मोदी- मोदी का नारा लगाने वाले आरएसएस के संगठन के लोग थे. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के निर्माण की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन अगर बना ही लिया तो उसका उद्घाटन करने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रपति को की है. हर साल संसद सत्र के पहला दिन राष्ट्रपति का संबोधन लोकसभा और राज्यसभा के लिए होता है. महामहिम राष्ट्रपति आदिवासी महिला हैं, जब उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था तब  भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता मोदी को आदिवासी प्रेम के साथ जोड़ कर प्रचार कर रहे थे.


मोदी सरकार पर साधा निशाना


जेडीयू नेता ने कहा कि महागठबंधन में हम लोगजाते हैं तो सुशील मोदी बोलने लगते हैं कि ललन सिंह ने लालू यादव के खिलाफ शिकायत की थी. सीबीआई ने लालू यादव के आवास पर छापेमारी की लेकिन सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिल रहा है, जब हम फिर 2022 में बीजेपी से अलग हुए हैं तो फिर से छापेमारी का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन हम लोग इनके गीदड़ भभकी से नहीं डरने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: आरजेडी के ताबूत वाले बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, पूछा- 'क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे?