पटना: जेडीयू नेता ललन सिंह (Lalan Singh Statement) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक पुराने भाषण की कुछ सेकंड की क्लिप जारी की जिसमें पीएम कह रहे कि अगला चुनाव देश में सीबीआई लड़ेगी. इस पर ट्वीट करते हुए ललन सिंह ने लिखा कि ये प्रधानमंत्री का भाषण है. क्या साल 2024 का चुनाव वास्तव में सीबीआई और ईडी लड़ेगी? उन्होंने रोजगार की बात पर भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.


ललन सिंह ने ट्वीट किया पीएम का पुराना वीडियो


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट करके लिखा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपका भाषण है. क्या 2024 का चुनाव वास्तव में सीबीआई और ईडी लड़ेगी? हो सकता है.. क्योंकि आपकी सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने के बदले नियुक्ति पर रोक लगाई और महंगाई पर चर्चा न हो इस से ध्यान भटकाने की भरपूर कोशिश हो रही है. देश की जनशक्ति सब देख रही है. साल 2024 में जनता जवाब देगी. देश बीजेपी मुक्त होगा. ललन सिंह ने एक बार फिर देश को बीजेपी से मुक्त करने वाला राग अल्पाया है. साथ ही दो करोड़ नौजवानों के नियुक्ति पर रोक लगाने वाली बात पर हमला बोला.


साल 2024 और लालू परिवार पर रेड को लेकर हमला


साल 2024 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसके लिए सभी पार्टियां तैयार हैं. देश के सभी विपक्षी पार्टी एकजुट होकर बीजेपी को मात देने का प्रयास कर रहे. इधर, बीते दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य और करीबियों पर रेड हुई थी. रेड को लेकर भी आरजेडी लगातार केंद्र और बीजेपी पर हमला बोल रही थी. उधर, बीजेपी का कहना रहा कि लालू यादव किसी भी हाल में नहीं बचेंगे. जेडीयू की ओर से भी आरजेडी के समर्थन में केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधा गया. ललन सिंह ने इसे पहले भी ट्वीट करते हुए लालू की रेड पर कई बातें कहीं थी.


यह भी पढ़ें- Gaya Accident News: गया में बारात जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोगों की मौत, 5 घायल