Lalan Singh News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी नेता ललन सिंह मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में मंत्री बन गए हैं. जेडीयू नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने रविवार (09 जून) को मंत्री पद की शपथ ली. ललन सिंह भूमिहार जाति से आते हैं. जेडीयू के इस दिग्गज नेता को जानिए जो पहली बार मोदी कैबिनेट में बिहार से मंत्री बने हैं.
2000 में नीतीश कुमार ने ललन सिंह को राज्यसभा भेजा था. 2004 में जेडीयू ने बेगूसराय से उतारा और ललन सिंह की जीत हुई. नए परिसीमन के बाद 2009 में मुंगेर सीट से ललन सिंह लड़े और जीत हुई. 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए थे और ललन सिंह अकेले चुनाव लड़े थे जिसमें मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से लगभग एक लाख वोटों से वो एलजेपी प्रत्याशी वीणा देवी से हार गए थे.
अभी तक केंद्र में नहीं मिला था मंत्री पद
इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने फिर मुंगेर से चुनाव लड़ा और जीत गए. इस बार (2024) भी वह मुंगेर से प्रचंड वोटों से चुनाव जीतकर आए हैं. अभी तक ललन सिंह को केंद्र में मंत्री पद नहीं मिला था. 2019 में उन्हें मंत्री बनना था लेकिन उनकी जगह आरसीपी सिंह ने कब्जा जमा लिया था.
69 वर्षीय ललन सिंह बिहार की राजनीति के काफी पुराने और माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी भी जाने जाते हैं. वह नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं.
बिहार सरकार में ललन सिंह रह चुके हैं मंत्री
2014 में चुनाव हारने के बाद ललन सिंह पांच सालों तक बिहार सरकार के मंत्री भी रहे हैं. 2014 में जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उस समय उन्हें राज्यपाल से मनोनीत होने वाले विधान परिषद के सदस्य के रूप में चयन करके मंत्री बनाया गया था. 2019 तक वह बिहार सरकार के मंत्री रहे रहे हैं. ललन सिंह अपने समय के पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. भागलपुर विश्वविद्यालय के टीएनबी कॉलेज से स्नातक किया है. बिहार की राजनीति में उनकी एक अलग पहचान है.
यह भी पढ़ें- Modi 3.0 Cabinet: 'मैं खुद को भाग्यशाली...', मोदी कैबिनेट के लिए निमंत्रण पर रामनाथ ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया