JDU President: ललन सिंह दूसरी बार बने पार्टी अध्यक्ष, जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हुई घोषणा
JDU National Council Meeting: पटना के कर्पूरी सभागार में शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में ललन सिंह को दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई.
पटना: जेडीयू (JDU) के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council Meeting) चल रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मौजूदगी में बिहार सरकार (Government of Bihar) के तमाम मंत्री के साथ-साथ केसी त्यागी और तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. राष्ट्रीय परिषद के इस बैठक में फिर से एक बार ललन सिंह (Lalan Singh) को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना लिया गया. इस पर फैसला कुछ दिन पहले राज्य परिषद की बैठक में हुई थी.
ललन सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने की हुई घोषणा
पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित कर्पूरी सभागार में जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाग लिए. उनकी मौजूदगी में ललन सिंह को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई. इसकी घोषणा जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होनी थी. वहीं, इसके अलावे जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई और मुद्दे रखे जायेंगे, जिस पर 11 दिसंबर को जेडीयू के खुला अधिवेशन में विस्तार से चर्चा होगी.
'औपचारिकताएं की जाएगी पूरी'
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद बैठक में पूरे देश के सदस्य भाग लेंगे. इस दौरान सभी अपनी बात को रखेंगे और अपनी मुद्दा को सामने रखेंगे. इसके बाद ही किसी मुद्दा पर कुछ स्पष्ट हो पाएगा. वहीं. इस दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. पार्टी के संगठन का चुनाव चल रहा है. इसका समापन रविवार को है. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि ललन सिंह दूसरी बार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं. ये उनका दूसरा कार्यकाल होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘सुशील जी निकाय चुनाव रोकने में असफल हुई BJP’, ललन सिंह का हमला, जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई