पटना: नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव महागठबंधन लड़ेगा, लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) मुख्यमंत्री की बात को झुठला रहे हैं. यह बातें बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और विधायक संजीव चौरसिया ने मंगलवार को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहीं. कहा कि नीतीश आरजेडी में जेडीयू का विलय करना चाहते हैं और तेजस्वी को जल्द सीएम बनाना चाहते हैं. जबकि नीतीश लालू के जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़कर सीएम बने थे. नीतीश बिहार में फिर जंगलराज लाना चाहते हैं.


संजीव चौरसिया ने कहा कि जेडीयू के कई नेता नहीं चाहते कि आरजेडी में विलय हो. तेजस्वी सीएम बनें लेकिन नीतीश ऐसा करने चाहते हैं. यही कारण रहेगा जिसके चलते जेडीयू में बड़ी टूट जल्द होगी. उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब कई और बड़े नेता जेडीयू छोड़ेंगे. समय बताएगा कि जेडीयू से बीजेपी में कौन-कौन आएगा. महागठबंधन के साथ जाकर नीतीश ने जनता के विश्वास को तोड़ा है. पीएम उम्मीदवार बनना दूर की बात, पहले नीतीश अपनी पार्टी बचा लें.


नीतीश ने कही थी नेतृत्व वाली बात


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा था 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन लड़ेगा. वहीं ललन सिंह से पूछा गया था कि क्या 2025 में तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अभी 2025 आने में समय है. ललन सिंह से जब पूछा गया कि 2025 में मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व किसके हाथ होगा ये उस वक्त देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे.


जेडीयू-आरजेडी में तकरार बढ़ा


ललन सिंह का नाम लिए बगैर आरजेडी ने तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने जो कहा वह सब जनता के समाने है. अब इसकी व्याख्या करने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav CM Date: आ गई तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की तारीख! RJD ने नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती?