(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India or Bharat Issue: JDU कार्यालय में 'इंडिया' गठबंधन के पोस्टर देख भड़के ललन सिंह, बिहार में राजनीतिक अटकलें हुई तेज
JDU News: जेडीयू कार्यालय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे हुए थे. इस दौरान पार्टी कार्यालय में लगे 'इंडिया' गठबंधन के पोस्टर को हटा लिए गए.
पटना: 'इंडिया' (India) शब्द को लेकर पूरे देश में जमकर राजनीति हो रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) और विपक्ष के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. इस बीच विपक्षी गठबंधन को इंडिया शब्द को समर्थन देने पर खौफ का माहौल भी दिख रहा है. दरअसल, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के प्रदेश कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को 'इंडिया' गठबंधन के विपक्षी नेताओं की तस्वीर के साथ एक बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसमें सबसे ऊपर लिखा था 'जीतेगा इंडिया' और 'चक दे इंडिया' इस पोस्ट को लगाए हुए करीब आधा घंटा भी नहीं हुआ था कि अचानक आनन-फानन में पोस्टर को उतार दिया गया.
इस पोस्टर को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के कार्यालय पहुंचने के बाद हटाया गया. ललन सिंह ने पोस्टर को लेकर पार्टी नेताओं को नसीहत भी दी. वहीं, इस वाकये के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है.
पार्टी कार्यालय पहुंचे थे ललन सिंह
दरअसल, आज ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दिल्ली से पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करने के बाद वह सीधे जेडीयू कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन के इस नए पोस्टर को देखा. इसके बाद वह अंदर गए और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई नेताओं के साथ बातचीत की और ललन सिंह के अंदर रहते ही पोस्टर को तुरंत हटा दिया गया. ललन सिंह जब कार्यालय से जाने लगे तो उमेश कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ताओं पर भड़क गए.
ललन सिंह ने दिए निर्देश
ललन सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कोई भी इंडिविजुअल कार्यालय पर कुछ भी लगाएगा और न लगाने देगा. कभी भी इस तरह का काम नहीं होना चाहिए. पार्टी कार्यालय पर पार्टी के आदेश पर ही कोई पोस्टर लगता है. किसके आदेश पर यह पोस्टर लगाया गया? इस पर किसी ने कुछ भी जवाब नहीं दिया.
इंडिया और भारत शब्द पर हो रही है राजनीति
जेडीयू कार्यालय में 'जीतेगा इंडिया' और 'चक दे इंडिया' के पोस्टर में देश के 15 नेताओं की तस्वीर लगाई गई थी, जिसमें नीतीश कुमार की पोस्टर के बीचों बीच बड़ी तस्वीर थी. नीतीश कुमार के एक तरफ राहुल गांधी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य तो दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खरगे, लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला और डी राजा की तस्वीर लगी थी. हालांकि पोस्टर में कोई खास बात ऐसी नहीं थी, लेकिन पोस्टर में कहीं भी भारत नहीं लिखा हुआ था. वहीं, इंडिया और भारत नाम को लेकर देश में राजनीतिक माहौल अभी गरम है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर JDU का एक्शन मोड शुरू, जानिए क्या है शुरुआती प्लान