सहरसा: बिहार की राजनीति में एक बार फिर उठापटक शुरू है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जेडीयू (JDU) से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के एक बयान पर सियासत तेज है. ललन सिंह ने एक बयान दिया है कि उन्होंने कब कहा है कि तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनेंगे? इस बयान को लेकर महागठबंधन में बवाल मचा हुआ है. मंगलवार को बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने तंज कसा.


नीरज बबलू ने अपने सहरसा स्थित अपने निजी आवास पर मीडिया को बयान दिया. कहा कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनको ये नहीं पता कि जो उनके नेता हैं नीतीश कुमार वो बयान दे चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. इससे स्पष्ट होता है कि पार्टी में उनके सब ठीक नहीं है या महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार एलान कर चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व चुनाव लड़ेंगे और ललन सिंह कह रहे हैं कि उन्हें पता नहीं.


ललन सिंह खोज रहे हैं निकलने का रास्ता?


जेडीयू पर हमला करते हुए नीरज बबलू ने कहा कि जो हाल इस पार्टी का है लगातार सब बड़े नेता भाग रहे हैं. आरसीपी सिंह पहले ही छोड़कर चले गए. उपेंद्र कुशवाहा भी लात मारकर निकल गए और अपनी नई पार्टी बना ली. नीरज बबलू ने यह भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि ललन सिंह भी फिर कहीं जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं क्योंकि जेडीयू के सांसद ये देख रहे हैं पुनः लोकसभा जाना महागठबंधन के साथ रहकर मुश्किल नजर आ रहा है. तमाम जेडीयू के सांसद जो हैं वो बीजेपी के संपर्क में हैं.


इस दौरान मीडिया ने सवाल किया कि ललन सिंह बीजेपी में जाएंगे? इस पर कहा कि कौन सी बड़ी बात है. ज्यादातर जेडीयू के सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं क्योंकि उनको लगता है कि महागठबंधन में रहकर वे संसद नहीं पहुंच सकते हैं. जिनको पार्लियामेंट में पहुंचने की चाहत है वो बीजेपी के संपर्क में हैं. जय श्रीराम के सहारे ही लोकसभा पहुंचेंगे.


यह भी पढ़ें- JDU Rebel Inside Story: ...अब JDU-RJD में होगी टूट! 2024 में 'फेल' हुए नीतीश तो 2025 में तेजस्वी के 'पास' पर भी ग्रहण