हाजीपुर: पूर्व सांसद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे अरुण कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला है. शनिवार (14 अक्टूबर) को हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए अरुण कुमार ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) मुख्यमंत्री के खाने में टैबलेट मिलाकर दे रहे हैं जिसके चलते नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मेमोरी लॉस हो गई है. नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब हो गई है जिसके कारण नीतीश कुमार जनता दरबार में गृह मंत्री को खोजने लगते हैं. क्राइम से जुड़ा हुआ मामला लेकिन यह भूल जाते हैं कि बिहार के गृह मंत्री खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं.


अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कभी नेताओं को पकड़कर सिर में सिर टकराने लगते हैं तो कभी नेताओं का पैर पकड़ लेते हैं. अरुण कुमार ने ललन सिंह पर हमला करते कहा कि यह वही लोग हैं जो लालू यादव को चारा घोटाला मामले में जेल भेजने में मुंशी का काम कर रहे थे. अब वही मुंशी जेडीयू को समाप्त करना चाहते हैं और नीतीश कुमार को किनारे करने में लगे हुए हैं.


'लालू को नेता मानते हैं ललन सिंह'


आगे ललन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लालू यादव को अपना नेता मान रहे हैं. लालू यादव को ललन सिंह यह भी कह चुके हैं कि चारा घोटाला मामले में हमने आपको फंसाया था तो बचा भी हम ही सकते हैं. जेडीयू को समाप्त कर देंगे और नीतीश कुमार को किनारे लगा देंगे. मैं आपको अपना नेता मानता हूं. 


अरुण कुमार ने कहा- बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन


अरुण कुमार ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से यह मांग करते हुए कहा कि बिहार में अराजकता का माहौल बना हुआ है. बिहार के मुखिया की मेमोरी लॉस हो गई है. मानसिक स्थिति खराब हो गई है. ऐसे में बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए और प्रधानमंत्री को बिहार को बचाना चाहिए. शनिवार को लोजपा नेता अरुण कुमार निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे. सर्किट हाउस में मीडिया को उन्होंने बयान दिया है.


यह भी पढ़ें- Pappu Yadav News: 'अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं, सिर्फ वोट के लिए सेना की शहादत का इस्तेमाल करेंगे,' पप्पू यादव का केंद्र पर हमला