पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. मुलाकात के बाद ललन सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. एक सवाल पर कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा में तल्खियां आ गई हैं इसपर ललन सिंह ने कहा कि विरोधी का काम ही कुछ ना कुछ कहना, लेकिन मेरे और उपेंद्र कुशवाहा में कोई अंतर नहीं है.


ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के साथ लोक दल से ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात से अगर किसी की छाती पर सांप लोट रहा है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं. कहा कि हम दोनों को मिलकर ही पार्टी को मजबूत करना है. जेडीयू का सिर्फ एक ही नेता है और वह हैं नीतीश कुमार. पार्टी मजबूत होगी तो नेता भी मजबूत होंगे और साथ ही हम सब मजबूत होंगे.


ललन सिंह को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कर्मठ


इस मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को प्रणाम करते दिख रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात के बाद रविवार को ट्वीट कर लिखा, “जनता दल (यूनाइटेड) के कर्मठ और समर्पित साथी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी से मेरे पटना स्थित आवास पर मुलाकात हुई.”


बता दें कि ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले भी उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी. उस समय भी इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. हालांकि इसपर जब सवाल किया गया तो ललन सिंह ने कहा कि यह दूसरी मुलाकात क्यों है. हम तो लगातार मिल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: RJD के पोस्टर से तेजस्वी यादव ‘गायब’, लालू-राबड़ी के साथ तेजप्रताप यादव को मिली जगह


Bank Loot: समस्तीपुर में 16.76 लाख की लूट, 4 की संख्या में आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम