पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने के बाद शुक्रवार को पहली बार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पटना पहुंचे. इस दौरान जेडीयू से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर ही ललन सिंह का स्वागत किया. यहां बाहर निकलते ही फूल मालाओं से लाद दिया गया. तय कार्यक्रम के अनुसार वह खुली जीप से एयरपोर्ट से निकले. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर प्रणाम भी किया.
पहले से तय रूट के अनुसार होते हुए वह एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे. पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उनका संबोधन होगा. उनके स्वागत के लिए पहले से ही पटना को पोस्टर लगाकर पाट दिया गया था. शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाए गए हैं.
वहीं, दूसरी ओर जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी से जुड़े नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ पहले से ही जुट गई है. यहां ललन सिंह को सुनने के लिए काफी संख्या में भीड़ लगी है. सबसे बड़ी बात यह भी होगी कि आखिर ललन सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद क्या कहेंगे? क्योंकि जिस तरीके से उनके स्वागत की तैयारी की गई है वह देखने वाली है. ऐसे में उनके संबोधन का भी इंतजार है कि आखिर वे किन-किन बातों पर चर्चा करने वाले हैं और वे क्या बयान देने वाले हैं.
विरोधी दल को अहसास दिलाने के लिए थी तैयारी
हालांकि पहले से ही यह तय था कि ललन सिंह का जोरदार तरीके से स्वागत करना है. सूत्रों की मानें तो इस तैयारी के पीछे बस यह वजह है कि विरोधी दल को यह अहसास दिलाना है कि जेडीयू अब और आक्रामक हो गया है. क्योंकि ललन सिंह ने बिहार की कुछ राजनीतिक पार्टियों को झटका दिया है. बहुत जल्द ललन सिंह की अगुवाई में विरोधी दल के कुछ बड़े चेहरे जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: ललन सिंह ने लगातार दूसरे दिन RJD को लताड़ा, युवाओं को फिर से दी यह सलाह
Bihar Panchayat Election 2021: दस फेज में हो सकता है पंचायत चुनाव, 20 सितंबर को पहले चरण का मतदान