Asaduddin Owaisi Statement Regarding Palestine: एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान को लेकर सियासत जोरों पर हो रही है. दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाकर विवाद पैदा कर दिया है. इस पर अब जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) का बुधवार (26 जून) को बड़ा बयान आया है.


'यह दर्शाता है कि आपने आधे मन से शपथ ली'


शपथ के बाद असदुद्दीन ओवैसी के नारा लगाए जाने पर बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गलत है. आप भारत के संविधान के प्रति शपथ लेते हैं. भारत के संविधान के प्रति शपथ लेने के साथ आप किसी विदेशी मुल्क का जिंदाबाद करते हैं. यह दर्शाता है कि आपने आधे मन से शपथ ली है.






अब समझिए असदुद्दीन ओवैसी ने कैसे क्या कुछ कहा है


दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी को 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए प्रोटेम स्पीकर ने बुलाया. असदुद्दीन ओवैसी आए और उन्होंने बिस्मिल्लाह पढ़कर शपथ ली. सांसद पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने जाते-जाते 'जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फिलिस्तीन' का नारा लगा दिया. उनके इसी बयान को लेकर बवाल मचा है.


उन्होंने जैसे ही यह नारा लगाया तो संसद में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. अब लगातार असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान के खिलाफ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. विवाद बढ़ रहा है और अब उनकी लोकसभा सदस्यता जाने पर बात आ गई है. ओवैसी को सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित करने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar IAS Transfer Posting: पटना के जिलाधिकारी समेत 6 आईएएस का तबादला, चंद्रशेखर सिंह फिर बने DM, देखें लिस्ट