पटना: जेडीयू नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कुशवाहा ने कहा था कि जेडीयू के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के संपर्क में जेडीयू के कोई नेता नहीं है. अगर उपेंद्र कुशवाहा ऐसा कह रहे तो इसका जवाब भी वही जानते हैं. उनके संपर्क में जो था वो चिह्नित हो चुके हैं. आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना (RCP Singh) उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि वही थे संपर्क में और मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े गए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के नाराज़ होने की कोई वजह नहीं है. उनके साथ आए लोगों को जहां जहां कहा वहां रखा गया.


ललन सिंह ने आरसीपी को किया टारगेट


ललन सिंह ने कहा कि फिलहाल पार्टी से बीजेपी के संपर्क में कोई नहीं है. जो संपर्क में थे उनको पहचान लिया गया था. चिह्नित होने के बाद जैसे आदमी खुद ही पार्टी से इस्तीफा देकर चला जाता है, वैसे ही वो भी चले गए. अब कुशवाहा किनको मार्क कर रहे हैं, ये तो वो ही बता सकते हैं. कुशवाहा की नाराजगी को लेकर कहा कि इसका तो सवाल ही पैदा नहीं होता है. नाराजगी की कोई कारण ही नहीं हो सकती है. वो आए तो संगठन में जहां जहां जगह देने की बात कही गई हमने उनको दी. उनकी पार्टी के जेडीयू में विलय होने के बाद विभिन्न प्रकोष्ठों में, पार्टी के मूल संगठनों में सभी जगह उनके लोगों को रखा गया. हमने हमेशा उनको सम्मान दिया है.


उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर जेडीयू में हलचल


रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि जेडीयू पार्टी खुद कई बार बीजेपी के साथ जा चुकी है. पार्टी में अभी भी कुछ नेता उनके संपर्क में हैं. उन्होंने जेडीयू से नाराजगी भी जाहिर की थी. उनके इस बयान पर सोमवार को नीतीश कुमार का भी रिएक्शन आया. हालांकि उन्होंने ये नहीं कहा कि बीजेपी के संपर्क में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई है तो इसका जवाब उपेंद्र कुशवाहा ही दे सकते हैं. कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे. आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में काफी कुछ फेरबदल होने जैसी स्थिति बन सकती है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'BJP के संपर्क में हैं JDU के कई बड़े नेता', जानिए उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर CM नीतीश कुमार ने क्या कहा